US में हिंसा के बाद के हालात की 15 तस्वीरें:संसद के बाहर कड़ी सुरक्षा, कैपिटल हिल में हुई टूट-फूट को दुरुस्त करने में जुटे कर्मीअमेरिका में कल यानी 7 जनवरी को लोकतंत्र शर्मसार हुआ। मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थकों ने संसद में घुसकर अपने चहेते राष्ट्रपति की हार को नकारना चाहा। यह सब रोकने में सिक्योरिटी को खासी मशक्कत करनी पड़ी। अब घटना के 24 घंटे बाद संसद यानी US Capitol के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। कई कर्मी संसद में हुई टूट-फूट को दुरुस्त करने में जुटे हैं। कल संसद जब प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन की जीत की पुष्टि करने वाली थी, तब US Capito में कई हथियारबंद ट्रम्प समर्थक घुस गए। जमकर तोड़फोड़ की। जवाबी कार्रवाई में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है।