2 किमी पैदल चलकर सेना के जवानों ने गर्भवती को कंधों पर उठाकर एंबुलेंस तक पहुंचा

‘सेवा परमोधर्म’:कश्मीर घाटी में घुटनों तक बर्फ जमी, 2 किमी पैदल चलकर सेना के जवानों ने गर्भवती को कंधों पर उठाकर एंबुलेंस तक पहुंचायाकश्मीर घाटी में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बर्फबारी के बीच भारतीय सेना के जवानों की यह तस्वीर ‘सेवा परमोधर्म’ के जज्बे को दिखाती है। तस्वीर बयां कर रही है कि सेना सिर्फ सीमा पर हमारी रक्षा ही नहीं करती बल्कि देश के हर व्यक्ति की जान बचाने के लिए भी जी-जान लगा देती है।

घाटी में इन मुश्किल हालात के बीच कुपवाड़ा के करालपुरा में जवानों ने गर्भवती महिला को उसके घर से 2 किमी दूर मुख्य सड़क तक खाट पर उठाकर एंबुलेंस तक पहुंचाया। यहां से महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने बच्चे को जन्म दिया। दक्षिण कश्मीर के इलाकों में भारी हिमपात के चलते मरीजों और गर्भवती महिलाओं को अस्थायी स्ट्रेचर पर अस्पताल ले जाना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    फीचर आर्टिकल:जयपुरिया के 3 संस्थानों को मिली AICTE से ग्रेडेड ऑटोनॉमी की मान्यता,
    January 8, 2021
    जम्मू-कश्मीर कैडर खत्म:370 हटने के करीब डेढ़ साल बाद सिविल सर्विसेस कैडर खत्म,
    January 8, 2021