मोस्ट वैल्यूएबल फुटबॉलर:रेशफोर्ड सबसे कीमती; मेसी 97वें पर खिसके, रोनाल्डो भी टॉप-100 से हुए बाहरइंग्लैंड और मैनचेस्टर यूनाइटेड के मार्कस रेशफोर्ड दुनिया के सबसे वैल्यूएबल फुटबॉलर हैं। सीआईईएस फुटबॉल की रिपोर्ट के अनुसार, 23 साल के स्ट्राइकर की ट्रांसफर वैल्यू करीब 1490 करोड़ रुपए है।
क्लब के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट 2024 तक है। बार्सिलोना के लियोनल मेसी की ट्रांसफर वैल्यू 486 करोड़ है। 33 साल के मेसी 97वें स्थान पर हैं। इस सीजन में कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो रहा है।