किसान आंदोलन:43 दिन में कुंडली बॉर्डर पर 2 से बढ़कर 11 किलोमीटर तक फैले किसान,
January 7, 2021
मैदानों में बढ़ रहा तापमान:हिमाचल में बर्फबारी जारी; MP में टेम्परेचर 5 डिग्री बढ़ा
January 7, 2021

बर्ड फ्लू का आतंक:बरवाला में 45 हजार और मुर्गियां मरीं, कई अन्य पक्षियों की भी मौत,

बर्ड फ्लू का आतंक:बरवाला में 45 हजार और मुर्गियां मरीं, कई अन्य पक्षियों की भी मौत, केंद्र ने टीम भेजीपंचकूला जिला प्रशासन को जालंधर लैब में भेजे सैंपल की जांच रिपोर्ट का इंतजार
बरवाला के रायपुररानी क्षेत्र के पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों के मरने का सिलसिला रुक नहीं रहा है। मंगलवार रात व बुधवार को कई पोल्ट्री फार्म में करीब 45 हजार और मुर्गियों की मौत हो गई। पोल्ट्री फार्म्स के पास कई पक्षी भी मरे पाए गए हैं। इनमें कौवे और बगुले हैं। जिन पोल्ट्री फार्म में मुर्गियां मर रही हैं, उनके कर्मचारियों को लोगों से मिलने से रोक दिया गया है।

पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने एक दिन पहले ही 4 लाख से ज्यादा मुर्गियों के मरने की बात कही थी। पंचकूला प्रशासन जालंधर लैब में भेजे सैंपल की जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। मुर्गियों की मौत के बाद अंडे से लेकर चिकन तक की डिमांड व रेट में कमी आई है। उधर, हिमाचल प्रदेश के सोलन में 500 पोल्ट्री परिंदे मृत मिले हैं।

केंद्र ने अलर्ट जारी किया

केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को अलर्ट जारी किया है। कंट्रोल रूम बनाया है। हरियाणा व केरल में अपनी टीमें तैनात की हैं। मध्य प्रदेश ने दक्षिण राज्यों से पोल्ट्री उत्पादों का आयात 10 दिन के लिए रोक दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES