आंदोलन का 42वां दिन:किसानों का ऐलान-कल दिखाएंगे 26 की परेड का ट्रायल, एक दिन के लिए ट्रैक्टर मार्च टालातीन दिन से हो रही बारिश ने बढ़ाई किसानों की पीड़ा
प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर पंजाब भाजपा के दो नेताओं ने की आंदोलन की स्थिति पर बात
रिलायंस की याचिका पर पंजाब व केंद्र सरकार को हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस
कड़ाके की सर्दी के बीच तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने आंदोलनरत अन्नदाताओं की पीड़ा बढ़ा दी है। फिर भी किसान डटे हुए हैं। मंगलवार की दोपहर 2 बजे से संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों ने कुंडली बॉर्डर पर मीटिंग कर रणनीति पर चर्चा की। इसके बाद किसान नेताओं ने कहा कि दिल्ली में 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड निकाली जाएगी। इसका ट्रायल गुरुवार काे ट्रैक्टर मार्च में दिखेगा।
किसान नेता योगेंद्र यादव ने दावा किया कि दिल्ली के चारों तरफ से 7 जनवरी को मार्च निकलेगा। पहले यह मार्च 6 जनवरी को होना था। अब 7 को सुबह 11 बजे से केएमपी और केजीपी पर मार्च निकालेंगे। किसानों के ऐलान के बाद से दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। उधर, पंजाब भाजपा के दो नेताओं हरजीत सिंह ग्रेवाल और सुरजीत कुमार ने पीएम से मुलाकात कर किसानों के रुख की जानकारी दी।
वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार किसानों के आंसू पोंछने की जगह उन पर आंसू गैस के गोले छोड़ने में व्यस्त है। उधर, टावर तोड़ने और जबरन स्टोर बंद कराए जाने के खिलाफ रिलायंस की याचिका पर मंगलवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने पंजाब और केंद्र सरकार के दूरसंचार मंत्रालय को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जस्टिस सुधीर मित्तल ने मामले पर 8 फरवरी के लिए सुनवाई तय की है।
और 20 दिनों की रणनीति तैयार
6 जनवरी: दो हफ्ते के लिए देश में जागरण का अभियान शुरू होगा।
7 जनवरी: ट्रैक्टर मार्च दिल्ली के चारों तरफ निकाला जाएगा।
9 जनवरी: सर छोटूराम की पुण्यतिथि बॉर्डर पर ही मनाई जाएगी।
13 जनवरी: को लोहड़ी पर किसान संकल्प दिवस मनाया जाएगा।
18 जनवरी: को महिला किसान दिवस मनाया जाएगा।
23 जनवरी: को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की याद में “आजाद हिंद किसान दिवस” मना राजधानियों में राज्यपाल के निवास के बाहर डेरा डालेंगे।
26 जनवरी: को किसान दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकालेंगे।
हर घर से ट्रैक्टर रैली में शामिल होने की अपील
कुंडली बॉर्डर पर किसान नेताओं ने कहा कि 26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड में हरियाणा के हर गांव से 10 महिलाएं इसकी अगुवाई करेंगी। उन्होंने हर घर से एक आदमी को इसमें शामिल होने की अपील की है। साथ ही कहा कि जिनके गांव दूर हैं वो जिला मुख्यालयों या तहसील स्तर के कार्यक्रमों में ट्रैक्टर लेकर जाएं।
टिकरी बॉर्डर: बारिश में अर्धनग्न प्रदर्शन, सड़क पर निर्माण शुरू
टिकरी बाॅर्डर पर मंगलवार को भी दिनभर बूंदाबांदी और तेज हवाओं के दौरान किसानों के टेंट कई बार उड़े। किसानों ट्राॅलियों से पानी निकालने के बाद अर्धनग्न होकर रोष मार्च निकाला। दरअसल, सोमवार की रात को तेज हवा से मुख्य पंडाल समेत कई टेंट गिर गए थे। इन्हें किसानों ने सुबह ही ठीक करना शुरू कर दिया। दोपहर को दो घंटे सभा भी हुई।
किसानों ने बरसात के दौरान भी भाषण को सुना और रणनीति को समझा। किसान नेताओं ने मंच से किसानों को दिल्ली में हुई बैठक के बारे में जानकारी दी। साथ ही बरसात व तूफान में भी हर परीक्षा में खरा उतरने का आह्वान किया। बारिश तेज हाेने के बाद सभा शाम चार बजे समाप्त की गई। इसके बाद किसान मेट्रो लाइन के नीचे लगाई गई ट्राॅलियों में चले गए। उधर, किसानों ने टिकरी बार्डर व सेक्टर नौ के बीच हाईवे-9 पर अस्थाई निर्माण शुरू कर दिया।