सेरेमनी से 4 हफ्ते पहले पोस्टपोन हुए 63 वें ग्रैमी अवॉर्ड्स,अमेरिका में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले

सेरेमनी से 4 हफ्ते पहले पोस्टपोन हुए 63वें ग्रैमी अवॉर्ड्स, अमेरिका में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले बने वजह31 जनवरी को होना था ग्रैमी अवॉर्ड्स शो का आयोजन
नई तारीख 14 मार्च, शो का वेन्यू लॉस एंजिल्स ही रहेगा
63वें ग्रैमी अवॉर्ड्स रद्द हो गए हैं। यह सेरेमनी 31 जनवरी को लॉस एंजिल्स में होने वाली थी। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण इसे मार्च 2021 तक बढ़ा दिया गया है। ग्रैमी अवॉर्ड्स के आयोजकों ने एक बयान में सेरेमनी पोस्टपोन होने की जानकारी दी। शो से 4 हफ्ते पहले आए इस बयान के बाद ग्रैमी अवॉर्ड्स 14 मार्च को होंगे।सेहत और सुरक्षा से बढ़कर कुछ नहीं-आयोजक
आयोजकों ने कहा- लॉस एंजिल्स में कोविड की स्थिति बिगड़ रही है। हॉस्पिटल में आईसीयू फुल हो रहे हैं। राज्य और स्थानीय सरकारों के नए मार्गदर्शन ने हमें यह निष्कर्ष निकालने के लिए प्रेरित किया है कि हमारे शो को स्थगित करना ही सही काम होगा। हमारे संगीत समुदाय और उन सैकड़ों लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं है, जो शो के निर्माण के लिए अथक परिश्रम करते हैं

रिकॉर्डिंग एकेडमी के सीईओ हार्वे मैसन जूनियर, जैक सुसमैन और बेन विंस्टन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हम सभी नॉमिनीज के टैलेंट और धैर्य के शुक्रगुजार हैं।बात पिछली सेरेमनी की
पिछले साल लॉस एंजेलिस में 62वें ग्रैमी अवॉर्ड्स 27 जनवरी को हुए थे। अमेरिका के बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायन को श्रद्धांजलि देने के साथ ही अवॉर्ड सेरेमनी शुरू हुई थी। सबसे ज्यादा 8 केटेगरी में नॉमिनेटेड लिज्जो को ट्रुथ हर्ट्स के लिए बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेन्स सहित 3 अवॉर्ड मिले। पॉप सिंगर बिली एलिश ने पहली बार 5 ग्रैमी अवॉर्ड जीते, उन्हें 6 केटेगरी में नॉमिनेशन मिले थे। बिली अवॉर्ड जीतने वाली सबसे युवा सिंगर रहीं। लेडी गागा ने दो अवार्ड जीतकर अपने करियर के कुल 11 ग्रैमी अवार्ड पूरे किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    माइनस 5 डिग्री में एंबुलेंस के लिए रास्ता बनाने को फार्मासिस्ट जयललिता ने उठाया बेलचा,
    January 6, 2021
    बर्थडे पार्टी:दीपिका की बर्थडे पार्टी में रणबीर-आलिया समेत कई सेलेब्स आए नजर,
    January 6, 2021