2 ट्रेलर रिलीज:तांडव और त्रिभंग; सत्ता और रिश्तों के टकराव की अलग कहानियां, काजोल-डिंपल कपाड़िया जैसे बड़े सितारों से सजी हैं दोनों सीरीजनए साल की शुरुआत के साथ ही महीनों से रुके प्रोजेक्ट्स रिलीज होने शुरू हो गए हैं। इसमें OTT प्लेटफॉर्म पर सैफ अली खान के प्रोजेक्ट तांडव और काजोल के प्रोजेक्ट त्रिभंग का ट्रेलर रिलीज हुआ। दोनों की कहानियां एकदम अलग हैं। तांडव सत्ता और राजनीति के बंद-अस्तव्यस्त गलियारों के पीछे ले जाता है। जबकि त्रिभंग में तीन अलग पीढ़ियों के बच्चों और परिजन के बीच टकराव को दिखाया गया है।तांडव में पॉलिटिक्स का पावर गेम
यह सीरीज बताएगी कि लोग पावर की तलाश में किस हद तक जा सकते हैं। इसमें सैफ अली खान के अलावा डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया, डीनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, गौहर खान, अमायरा दस्तूर, मोहम्मद जीशान आय्यूब, कृतिका कामरा, सारा जेन डायस, संध्या मृदुल, अनूप सोनी, हितेन तेजवानी, परेश पाहुजा और शोनाली नागरानी सहित अन्य कई अन्य कलाकारों की टोली नजर आएगी। 9 एपिसोड वाली सीरीज तांडव 15 जनवरी को रिलीज हो रही है।
रेणुका शहाणे का डिजीटल डेब्यू
त्रिभंग को रेणुका शहाणे ने डायरेक्ट किया है। इसके जरिए उन्होंने तीन अलग दौर से ताल्लुक रखने वाली मां-बेटियों की कहानी बयां की है। उनके आपसी टकराव को भी जाहिर किया है। काजोल के अलावा इसमें तन्वी आजमी और मिथिला पाल्कर भी हैं। यह उन तीनों के किरदारों के जीवन जीने के अलग अलग तरीकों की कहानी है। यह पेचीदा फैमिली ड्रामा है।यूजर्स ने की काजोल की तारीफ
ओडिसी डांस ड्रेस में देखकर यूजर काजोल के लुक की तारीफ कर रहे हैं। वहीं तांडव का ट्रेलर भी लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा- ऐसे कौन तांडव मचाता है भाई।