कोरोना संकट:पहले चरण में वैक्सीन की छह लाख डोज 10 जनवरी के आसपास मिलने की उम्मीद
January 5, 2021
ओलाऔर बारिश से मुश्किल हालात, हरियाणा बॉर्डर पर किसानों की आगे की रणनीति का इंतजार
January 5, 2021

रात का पारा सामान्य से 6 डिग्री ऊपर:प्रदेश में बारिश, कल से धुंध, 7 से कड़ाके की ठंड

रात का पारा सामान्य से 6 डिग्री ऊपर:प्रदेश में बारिश, कल से धुंध, 7 से कड़ाके की ठंडभारी बर्फबारी के कारण हिमाचल में अटल टनल 2 दिन वाहनों के लिए बंद
प्रदेश में लगातार तीसरे दिन सोमवार को भी बारिश हुई। भिवानी में कहीं-कहीं ओले भी गिरे। रात का तापमान सामान्य से 6 डिग्री तक ऊपर चला गया। रोहतक में यह 12.4 डिग्री रहा। वहीं, दिन का पारा अम्बाला में 24.1 डिग्री पर पहुंच गया।

यह सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा है। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि यह बारिश गेहूं समेत अन्य फसलों के लिए भी बहुत फायदेमंद है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अमूमन 1 जनवरी से 10 दिन तक काफी पाला जमता है, लेकिन बारिश के कारण इस बार यह कम जमा। अब 6 जनवरी से कुछ इलाकों में गहरी धुंध छाने की संभावना है। 7 जनवरी से कड़ाके की ठंड पड़ेेगी।

उधर, भारी बर्फबारी के कारण हिमाचल प्रदेश की 164 सड़कें यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हैं। इसमें चंबा में 4, लाहाैल स्पीति में 154, मंडी में 2, और शिमला में 2 सड़काें पर यातायात बाधित है। हिमाचल के रोहतांग में अटल टनल से 2 दिनों तक सामान्य वाहनों पर रोक लगा दी गई है।

सिर्फ आपातकालीन वाहनाें काे ही टनल से जाने दिया जाएगा। वहीं, अटल टनल रोहतांग और सोलंग नाला के बीच फंसे पर्यटक वाहनों को निकालने का काम दूसरे दिन भी जारी रहा। 142 वाहनों को मनाली पहुंचाया जा चुका है। कुल्लू के थलाेट में 5 खंभाें के टूटने से बिजली की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

आगे क्या‌?‌ आज बारिश संभव, फिर पारा गिरेगा

मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा में 5 जनवरी को भी पश्चिमी विक्षोभ के असर से कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। 6 जनवरी से 10 जनवरी के बीच रात का तापमान 3 से 5 डिग्री तक कम हो सकता है। शीतलहर भी चलने के आसार हैं। दिन में धुंध छाने से दिन का पारा कम होगा। लोहड़ी के बाद ही ठंड से राहत मिलने के आसार हैं। इस अवधि में पाला भी जम सकता है। वहीं, हिमाचल में अगले 24 घंटों में भारी बारिश व बर्फबारी की चेतावनी जारी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES