कांग्रेस विधायक दल का फैसला:जान गंवा चुके किसानों के परिवारों को 2-2 लाख देंगे कांग्रेस विधायककिसान आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों की आर्थिक मदद के लिए कांग्रेस विधायक दल आगे आया है। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि सभी कांग्रेस विधायकों ने मिलकर निर्णय लिया कि विधायक दल निजी कोष से जान गंवा चुके किसानों के परिवारों को दो-दो लाख रुपए देगा। भविष्य में ऐसे परिवारों की हर संभव मदद के लिए प्रयास जारी रहेंगे।
परिजनों को 1 करोड़ का मुआवजा-नौकरी की मांग
दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पंजाब के कांग्रेस सांसदों से कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सैलजा ने मुलाकात की। सैलजा टिकरी बॉर्डर पर किसानों को समर्थन देने पहुंचीं। सैलजा ने कहा कि प्रदेश के 10 से ज्यादा किसान जान गंवा चुके हैं, लेकिन केंद्र जिद पर अड़ी है। केंद्र मृतकों के परिवारजनों को 1 करोड़ रुपए का मुआवजा व सरकारी नौकरी प्रदान करे।