उपलब्धि:दुनिया का सबसे मूल्यवान दोपहिया ब्रांड बना बजाज, एक लाख करोड़ रुपए के पार पहुंचा मार्केट कैप
January 4, 2021
चीन में अस्थिरता की नौबत:चीन के खिलाफ मोर्चा खुलेगा, अमेरिकी संसद में तिब्बत नीति पास
January 4, 2021

खराब थर्मल मशीन से लिया जा रहा था टेंपरेचर भागलपुर में छात्रों को स्कूल में नहीं दिए गए मास्क

खराब थर्मल मशीन से लिया जा रहा था टेंपरेचर:भागलपुर में छात्रों को स्कूल की तरफ से नहीं दिए गए मास्क, एक शिक्षिका बिना मास्क के दिखीभागलपुर में सोमवार को सरकारी विद्यालयों के साथ कुछ निजी विद्यालय भी खुले। इन स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन को लेकर कई तरह की कमियां देखी गईं। कहीं सैनिटाइजिंग मशीन खराब दिखी तो कहीं थर्मल मशीन। छात्रों को स्कूल की तरफ से मास्क भी नहीं दिए गए।

थर्मल टेंपरेचर सिर्फ खानापूर्ति
भागलपुर के मशहूर बालिका विद्यालय माउंट कारमेल में छात्राओं को पंक्तिबद्ध करने के बाद थर्मल मशीन से उनका टेंपरेचर नापा जा रहा था। लेकिन भास्कर की टीम ने जब नजदीक से फोटो लेने की कोशिश की तब थर्मल टेंपरेचर लेने वाला शख्स यह कहकर रुक गया कि मशीन काम नहीं कर रही है। फिर दूसरी मशीन से चेक करवा कर छात्राओं को अंदर जाने की इजाजत दी गई।

विद्यालय की तरफ से न मास्क मिला न ग्लव्स
विद्यालय में प्रवेश करने के बाद छात्राओं को न तो ग्लव्स देते हुए पाया गया और ना ही मास्क। हालांकि लगभग सभी बच्चे मास्क लगाए नजर आए लेकिन उनमें से बहुत सारे ऐसे बच्चे थे जिन्होंने ग्लव्स नही लगाए थे। विद्यालय कैंपस में एक ऐसी भी शिक्षिका देखने को मिली जिसके चेहरे पर मास्क नहीं था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES