किसानों पर पड़ रही मौसम की मार:बुजुर्गों की हालत बिगड़ रही, बच्चे व महिलाएं भी हो रहीं बीमार
January 4, 2021
परीक्षा की तैयारी:सीबीएसई ने परीक्षार्थियों की तैयारी को लेकर सैंपल पेपर किए जारी,
January 4, 2021

कड़ाके की ठंड में बरसे बादल, प्रदेश में 1.1 एमएम बरसात, आज और कल भी आसार

कड़ाके की ठंड में बरसे बादल, प्रदेश में 1.1 एमएम बरसात, आज और कल भी आसारदिन और रात का तापमान बढ़ा, छह से फिर कम होने लगेगा
हरियाणा में बरसात ने ठंडक घोल दी है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1.1 एमएम बरसात हुई, जो सामान्य से 1015 फीसदी अधिक है। अमूमन इस अवधि में 0.1 एमएम बरसात होती है। खासकर जीटी बेल्ट में बरसात की सक्रियता अधिक रही। जबकि पश्चिम हरियाणा में बरसात न के बराबर रही।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार चार और पांच जनवरी को भी बरसात हो सकती है। इस दौरान कहीं-कहीं ओले पड़ सकते हैं। इधर प्रदेश के अधिकांश इलाकों में रात का तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री तक अधिक रहा। सबसे कम पारा भिवानी में 5.9 डिग्री आंका गया है। जबकि करनाल में 10.0 डिग्री रहा। सात जनवरी से रात का पारा तीन से पांच डिग्री तक फिर कम होने की संभावना है।

7 जनवरी से फिर कड़ाके की ठंड

आईएमडी के अनुसार पांच जनवरी की रात तक पश्चिम विक्षोभ का असर रह सकता है। सात जनवरी से पहाड़ों से ठंडी हवाएं मैदानों की ओर आएंगी और इससे प्रदेश में फिर से कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो जाएगा। इस दौरान शीत लहर चलेगी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बरसात के बाद धुंध आने की संभावना है। छह और सात जनवरी को प्रदेश के कुछ इलाकों में धुंध गहरा सकती है। इससे दिन का तापमान भी कम आ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES