पानीपत का मौसम:कम हुई हवाओं की रफ्तार, दो दिन में 9 डिग्री बढ़ा न्यूनतम तापमानबारिश ने दिलाई कड़ाके के सर्दी से राहत, बुधवार से फिर होगा सर्दी से सामना
पानीपत में शुक्रवार रात से रुक-रुककर हो रही बूंदाबांदी ने कड़ाके की सर्दी से राहत दिलाई है। सोमवार सुबह शीतलहर की रफ्तार भी धीमी रही। आसमान में बादल छाए रहे। सोमवार को सुबह 10 बजे तक अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों ने 5 जनवरी तक बूंदाबांदी के आसार बताए हैं।
कई दिनों से राजस्थान के ऊपर बन रहे चक्रवात से मौसम में बदलाव आया है। घने कोहरे के साथ इस साल की शुरूआत के बाद कड़ाके की सर्दी और पाले में कमी आई है। शुक्रवार रात से रुक-रुककर हो रही बारिश के साथ ही धुंध भी छटी और पाला भी कम हुआ है। बीते दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 9 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोत्तरी हुई है। दिन का तापमान भी 2 डिग्री बढ़ा है।
हरियाणा कृषि विज्ञान मौसम विभाग के अनुसार 6 जनवरी तक मौसम में बदलाव जारी रहेंगे। इस दौरान बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं। सुबह और शाम हल्की धुंध भी छाई रहेगी। 7 जनवरी से उत्तरी-पश्चिमी हवाओं के साथ न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने का अनुमान है। 7 जनवरी से एक बार फिर से पानीपत में कड़ाके की सर्दी पड़ेगी।