तीसरे टेस्ट से पहले टीम का गणित बिगड़ा:जिन 5 खिलाड़ियों ने कोविड प्रोटोकॉल तोड़ा, उनमें से रोहित समेत 3 का खेलना तय थाटीम इंडिया के पांच खिलाड़ियों को कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोप में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में आईसोलेट कर दिया गया है। उन पर इंडोर रेस्टोरेंट में खाना खाने का आरोप है। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत वे सिर्फ आउटडोर डाइनिंग कर सकते थे। इस घटना से 7 जनवरी को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट पर संकट मंडरा रहा है।जिन खिलाड़ियों पर प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगा है उनमें उपकप्तान रोहित शर्मा, विकेट कीपर ऋषभ पंत, ओपनर शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ और फास्ट बॉलर नवदीप सैनी शामिल हैं। इनमें से तीसरे टेस्ट में रोहित, ऋषभ और शुभमन का खेलना तय था।
आरोप सही साबित हुए तो छह मेन खिलाड़ियों के बिना टीम इंडिया बचे हुए दो टेस्ट खेलेगी, क्योंकि विराट कोहली ने ब्रेक लिया है। शमी और उमेश चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं। मौजूदा स्क्वॉड में से अगर एक भी खिलाड़ी चोटिल होता है, तो टीम इंडिया के लिए मुश्किल हो जाएगी, क्योंकि बैकअप में कोई भी खिलाड़ी नहीं है।1. पहला समीकरण: कौन सा खिलाड़ी किस पोजिशन पर खेलेगा
शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन की जगह लोकेश राहुल को टीम में शामिल किया जा सकता है। वे मयंक के साथ ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं। तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा और चौथे पर अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी करेंगे। पांचवें नंबर पर हनुमा विहारी बैटिंग करते दिख सकते हैं। वहीं, विकेटकीपर पंत की जगह एकबार फिर से ऋद्धिमान साहा को मौका मिल सकता है। साहा पहले टेस्ट में टीम में शामिल थे। हालांकि, ज्यादा रन नहीं बनाने की वजह से उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया था।
इसके बाद रविंद्र जडेजा और आर अश्विन बल्लेबाजी करेंगे। वहीं, तेज गेंदबाजों में टी नटराजन को चोटिल उमेश यादव की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज टीम में होंगे।
पृथ्वी शॉ पहले से ही टीम में नहीं हैं। पहले टेस्ट के बाद खराब फॉर्म की वजह से दूसरे टेस्ट से उन्हें हटा दिया गया था। नवदीप सैनी दोनों टेस्ट में टीम में शामिल नहीं किए गए थे।
टीम इस प्रकार हो सकती है:
मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, टी नटराजन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
हालांकि विहारी ने पिछले दौरे पर सिर्फ तीसरे टेस्ट में ओपनिंग की थी। दोनों पारी मिलाकर उन्होंने मैच में 21 रन बनाए थे। 2018-19 में विहारी ने 3 मैच में 22.20 की औसत से 111 रन बनाए थे। कोहली कई बार विहारी की तारीफ भी कर चुके हैं। ऐसे में रहाणे एकबार फिर उनसे ओपनिंग करवा सकते हैं।
टीम इस प्रकार हो सकती है:
मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, लोकेश राहुल, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, टी नटराजन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
शार्दूल ने 62 फर्स्ट क्लास मैच में 1232 रन बनाए हैं। 87 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है। वहीं, 67 लिस्ट-ए मैचों में उन्होंने 372 रन बनाए। उनका हाईएस्ट स्कोर 40 रन का रहा। पिछले मैच में रविंद्र जडेजा की बैटिंग देखकर रहाणे उनपर भरोसा जता सकते हैं।
टीम इस प्रकार हो सकती है:
मयंक अग्रवाल, लोकश राहुल (विकेटकीपिंग), चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दूल ठाकुर, टी नटराजन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।