एडवाइजरी:प्रदेश में बूंदाबांदी, अगले 3 दिन बारिश,आज-कल ओले भी गिरने के आसार,
January 3, 2021
बादल छाए रहने से न्यूनतम तापमान में एक दिन में 6 डिग्री का इजाफा 3 दिन तक बारिश होने की संभावना
January 3, 2021

कोरोना को हराने की तैयारी:7 जनवरी को प्रदेशभर में वैक्सीनेशन की मॉक ड्रिल,

कोरोना को हराने की तैयारी:7 जनवरी को प्रदेशभर में वैक्सीनेशन की मॉक ड्रिल, सभी जिलों में 3-3 साइट्स का होगा चयनप्रदेश में कोविड-19 के वैक्सीनेशन को लेकर प्रदेशभर में 7 जनवरी को मॉक ड्रिल होगी। शनिवार को पंचकूला में मॉक ड्रिल हुई। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने बताया कि हर जिले में 3 साइट्स का चयन किया जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हरियाणा के निदेशक प्रभजोत सिंह ने बताया कि एक वर्ष में करीब 67 लाख लोगों को टीका लगाया जाएगा।

उधर, प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 236 नए मरीज मिले। 425 ठीक हुए। 4 मरीजों की मौत हो गई। पंचकूला, यमुनानगर, भिवानी, सोनीपत में 1-1 मौत हुई। अब तक कुल 2,63,450 संक्रमितों में से 2,56,811 (97.47%) ठीक हो चुके हैं। 2922 की जान गई है।

कोरोना के नए स्ट्रेन को अलग करने वाला दुनिया का पहला देश बना भारत

भारत ने ब्रिटेन में पाए गए कोरोना के नए स्ट्रेन पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वह दुनिया का अकेला देश बन गया है, जहां इस नए स्ट्रेन को अलग करने में सफलता मिली है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने यह दावा किया है। आईसीएमआर ने साेशल मीडिया पर कहा, ब्रिटेन में सामने आए कोरोना के नए प्रकार का भारत ने सफलतापूर्वक ‘कल्चर’ किया है। ‘कल्चर’ एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसके तहत कोशिकाओं को नियंत्रित परिस्थितियों के तहत उगाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES