प्रदेश में बर्ड फ्लू के दस्तक की आशंका:डीसी बोले: 3-4 फार्म में आधी मुर्गियां मर चुकीं,
January 3, 2021
कोरोना को हराने की तैयारी:7 जनवरी को प्रदेशभर में वैक्सीनेशन की मॉक ड्रिल,
January 3, 2021

एडवाइजरी:प्रदेश में बूंदाबांदी, अगले 3 दिन बारिश,आज-कल ओले भी गिरने के आसार,

एडवाइजरी:प्रदेश में बूंदाबांदी, अगले 3 दिन बारिश,आज-कल ओले भी गिरने के आसार, 7 से फिर कड़ाके की सर्दी पड़ेगी4-5 काे हिमाचल के ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्राें में न जाएं
6 जनवरी को घनी धुंध के आसार
त्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय हो गया है। इससे हरियाणा में हल्की बारिश हुई। प्रदेशभर में औसतन 0.3 मिमी. बारिश रिकॉर्ड की गई। इससे रात का तापमान दो दिन माइनस में रहने के बाद सामान्य से 3 डिग्री तक अधिक हो गया। हिसार में यह माइनस 1.2 डिग्री से बढ़कर 2 डिग्री पर पहुंच गया। धुंध से भी राहत मिली है। हालांकि, बादलों के कारण दिनभर धूप नहीं खिली।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले तीन दिन बारिश के आसार हैं। 3 व 4 जनवरी को कुछ इलाकों में तेज बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं। इस अवधि में पहाड़ों पर भारी बर्फबारी की संभावना है। 6 जनवरी को फिर से गहरी धुंध छाएगी। 7 जनवरी से जब फिर से हवाएं बदलेंगी तो ठंड बढ़ेगी।

उधर, हिमाचल में बर्फबारी होने की वजह से 70 सड़कें यातायात के लिए ठप हो गईं। अधिकतम तापमान में 7 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई। 4 और 5 फरवरी को शिमला, कुल्लू, किन्नाैर, लाहाैल स्पीति और चंबा में भारी हिमपात होने की संभावना है। इसलिए मौसम विभाग ने पर्यटकाें को ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्राें में न जाने की एडवाइजरी जारी की है। प्रशासन को भी अलर्ट रहने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES