न्यू ईयर 2021 का तोहफा:वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए हरियाणा होते हुए फिर से दौड़ेगी ‘वंदे भारत’, देखें टाइमिंग और शेड्यूलकोरोना महामारी और किसान आंदोलन के कारण ट्रेन को बंद कर दिया गया था
माता वैष्णो देवी के भक्तों को भारतीय रेलवे ने नए साल का बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, वंदे भारत एक बार फिर हरियाणा होते हुए वैष्णो देवी जाएगी। 1 जनवरी से वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन तक चलेगी।
1 जनवरी से ट्रेन नंबर 22439-22440 नई दिल्ली- कटरा वंदे भारत स्पेशल को बहाल किया गया है। यह ट्रेन कोरोना महामारी के कारण बंद की गई थी। इसके बाद पंजाब में किसान आंदोलन के कारण रेलवे प्रशासन ने इस ट्रेन का संचालन बंद कर दिया था।