शीतलहर से राहत:पानीपत में कोहरे के साथ छाए रहे बादल, दोपहर तक सूर्यदेव के दर्शन की उम्मीद
December 31, 2020
कोविड 19:हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को मेदांता गुरुग्राम से मिली छुट्टी
December 31, 2020

रोहतक में दिनदहाड़े युवती और लिव इन पार्टनर की गोलियों से भूनकर हत्या

झूठी शान की खातिर ले ली दो जानें:रोहतक में दिनदहाड़े युवती और लिव इन पार्टनर की गोलियों से भूनकर हत्या; लड़के का बड़ा भाई गंभीर घायलबखेता गांव के 28 साल के रोहित और कन्हेली गांव की पूजा के रूप में हुई पहचान
रोहतक में बुधवार दोपहर बाद दिनदहाड़े कार सवार युवती और उसके लिव इन पार्टनर की हत्या कर दी गई। साथ ही इस घटना में लड़के का बड़ा भाई भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। उसे 4 गोलियां लगी हैं। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। खुद SP राहुल शर्मा ने भी मौके का मुआयना किया।

घटना थाना अर्बन एस्टेट एरिया के पास महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) के गेट नंबर एक के सामने स्थित पार्क की है। जिले के बखेता गांव के 28 साल के रोहित और कन्हेली गांव की 28 साल की ही पूजा को लव मैरिज के लिए पार्क के पास बुलाया गया था। दोनों गाड़ी से जा रहे थे, तभी दो हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमें प्रेमी जोड़े रोहित-पूजा की मौके पर ही मौत हो गई, रोहित का करीब 32 साल का बड़ा भाई मोहित चार गोलियां लगने से गंभीर रूप से घायल है।

घायल को अस्‍पताल पहुंचाने वाले कलानौर निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि एक युवक और करीब 40-45 वर्ष का व्यक्ति गोली मारने वाले थे। घायल मोहित ने उनमें से एक हमलावर की पहचान कर ली है। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मोहित के परिजनों ने बताया कि उन्हें लड़की वालों ने कोर्ट मैरिज के लिए बुलाया था, लेकिन यहां अंधाधुंध गोलियां चला दी गई।

थाना अर्बन एस्टेट की पुलिस ने मौके का मुआयना करने के बाद आगे की जांच शुरू कर दी है, वहीं खुद SP राहुल शर्मा ने भी मामले की जानकारी ली है। उन्होंने कहा है कि पीड़ित परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं। उन्हीं के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES