2021 का तोहफा:वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए हरियाणा होते हुए फिर से दौड़ेगी ‘वंदे भारत’,
December 31, 2020
किसान का अनूठा कदम:चोरी के डर से 10 महीने पहले बेची थी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली भैंस,
December 31, 2020

नहीं रही जीने की चाहत:सिरसा में ‘आप’ नेता की पत्नी ने बच्चों सहित राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु मांगी

नहीं रही जीने की चाहत:सिरसा में ‘आप’ नेता की पत्नी ने बच्चों सहित राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु मांगी; पुलिस पर लगाए गंभीर आरोपमामूली झगड़ा हुआ था, पुलिस ने मेडिकल के आधार पर केस दर्ज कर दिया
सिरसा से आम आदमी पार्टी के हलका अध्यक्ष हंसराज सामा की पत्नी बिमला देवी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से बच्चों सहित इच्छामृत्यु मांगी है। बिमला देवी ने उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम पत्र लिखा है।

पत्र में बिमला देवी ने सिरसा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने उनके पति हंसराज सामा, दोनों पुत्रों व दोनों पुत्रवधुओं के खिलाफ धारा 326 के तहत मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। बिमला ने मामले की उच्च स्तरीय एवं निष्पक्ष जांच की मांग की है।

बिमला देवी ने बताया कि गत 28 नवंबर को कंगनपुर रोड, नजदीक FCI गोदाम पर उनका और उनके पड़ोसी के बीच मामूली झगड़ा हो गया था। इस झगड़े में पड़ोसी को कोई चोट नहीं लगी। इसके बावजूद पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर हंसराज सामा व उनके पूरे परिवार के खिलाफ केस दर्ज कर दिया।

झगड़े के समय मौजूद रहे आस-पड़ोस के कई चश्मदीद गवाहों ने भी लिखित शपथ पत्र दिए हैं, जिसमें उन्होंने पड़ोसी को कोई चोट नहीं लगने की बात कही। बिमला देवी ने राष्ट्रपति महोदय से गुहार लगाई कि उपरोक्त मामले में निष्पक्ष जांच करवाई जाए या उनको सभी नाबालिग बच्चों समेत इच्छामृत्यु की इजाजत दी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES