कोरोना पर जीत की तैयारी:विश्वभर में 1200 करोड़ डोज बुक, भारत में जनवरी से वैक्सीनेशन संभव हैवश्वभर में 200 कंपनियां कोरोना वैक्सीन पर काम कर रही हैं। 10 कंपनियों का ट्रायल आखिरी दौर में है। कुछ कंपनियों को आपात स्थिति में वैक्सीन इस्तेमाल करने की मंजूरी मिल गई है।
भारत में तैयारी अंतिम दौर में है। संभव है जनवरी के पहले पखवाड़े से वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा। सरकार का दावा है जुलाई तक 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने की व्यवस्था हो जाएगी।
अमेरिका-ब्रिटेन में वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है। दुनिया में सबसे पहले ब्रिटेन में 90 वर्षीय मार्गेट कीनन को वैक्सीन लगाई गई। अमेरिका में भी 14 दिसंबर से वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है।
30 करोड़ भारतीयों को जून तक टीका लगाने का लक्ष्य, 160 करोड़ डोज बुक