हांसी के निजी अस्पताल की बड़ी लापरवाही:मृत जन्मा बच्चा, अस्पताल में बिल्लियों ने आधा शव खाया, डॉक्टर व स्टाफ पर एफआईआर दर्जहांसी के एक निजी अस्पताल में बड़ी लापरवाही सामने आई है। मृत जन्मे बच्चे के आधे शव को बिल्लियों ने खा लिया। बच्चे के शव का बचा हिस्सा परिजनों को सौंपा गया। परिजन नवजात बच्चे को दफनाने लगे तो आधा शव देख स्तब्ध रह गए। परिजनों ने पुलिस को शिकायत कर अस्पताल के एक डॉक्टर व स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया।
पुलिस ने केस दर्ज कर बच्चे के शव का अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ढाणी चदरपुल निवासी दीपक 8 माह की गर्भवती पत्नी रेणु की जांच कराने के लिए गर्ग अस्पताल लेकर गया था। डॉक्टरों ने कहा बच्चे की धड़कन कम चलने की बात कह डिलीवरी कराने को कहा। रात में नॉर्मल डिलीवरी हुई, लेकिन बच्चा मृत पैदा हुआ।
हमें बच्चा दिखाया गया। हमने बच्चे की फोटो खींची। रात में बच्चे के शव को अस्पताल वालों ने रखा। सुबह बच्चे को दफनाने गए तो देखा कि शव का निचला हिस्सा नहीं है। पूछताछ में में स्टाफ ने बिल्लियां द्वारा बच्चे के शव को खाने की बात मानीं।