सरकार ने पुलिस कांस्टेबल के छह हजार पदों की भर्ती रद्द की, अब दोबारा शुरू होगी प्रक्रियाईडब्ल्यूएस कोटे में पहली बार आयु में 5 साल की छूट मिलेगी
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने अगस्त 2019 में निकाली गई 6000 पुलिस कांस्टेबल के पदों की भर्ती वापस ले ली है। अब पुलिस विभाग ने एचएसएससी से 7298 पदों पर नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की सिफारिश की है। इसमें पुरुष कांस्टेबल के 5500 व महिला कांस्टेबल के 1100 पदों के साथ 698 पद पहली महिला पुलिस बटालियन दुर्गा-1 के होंगे।
नई भर्ती प्रक्रिया में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के युवाओं को पहली बार आयु में 5 साल की छूट मिलेगी। दोबारा आवेदन लिए जाने के पीछे यही बड़ी वजह बताई गई है। जानकारी के अनुसार सुबह पुलिस मुख्यालय ने कमीशन को पत्र भेजकर 6 हजार पदों की भर्ती प्रक्रिया वापस लेने को कहा। डीजीपी मनोज यादव ने बताया कि सरकार ने ईडब्ल्यूएस के अभ्यार्थियों को आयु में 5 साल की छूट देने और बढ़े हुए पदों पर भर्ती के लिए कमीशन को सिफारिश भेजी है।
पुराने आवेदनकर्ताओं को आयु व फीस में मिलेगी छूट
एचएसएससी चेयरमैन भारत भूषण भारती ने कहा कि जिन युवाओं ने पहले आवेदन किया था, उन्हें दोबारा फॉर्म जमा कराना होगा। हालांकि उन्हें आयु और फीस में छूट रहेगी। जल्द ही भर्ती प्रक्रिया का नया विज्ञापन जारी होगा।