वैक्सीन के बारे में खुशखबरी:ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन को मिली मंजूरी, भारत के सीरम इंस्टीट्यूट ने इसका ट्रायल कियाब्रिटेन ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनिका की ओर से डेवलप की गई कोरोना वैक्सीन-कोवीशील्ड को इमरजेंसी अप्रूवल दे दिया है। अगले हफ्ते से यह वैक्सीन भी सरकार के वैक्सिनेशन प्रोग्राम में शामिल हो जाएगी। यह भारत के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि इससे सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SII) को जल्द ही कोवीशील्ड के लिए इमरजेंसी अप्रूवल मिलने का रास्ता खुल गया है।
ब्रिटेन में इस समय सिर्फ फाइजर-बायोएनटेक की वैक्सीन को इमरजेंसी अप्रूवल मिला था। सरकारी डेटा के मुताबिक अब तक करीब छह लाख लोगों को वैक्सीनेट किया भी जा चुका है। एस्ट्राजेनिका ने एक बयान में दावा किया कि वैक्सीन का पहला डोज बुधवार को रिलीज होगा। वैक्सीनेशन नए साल की शुरुआत से शुरू किया जा सकेगा। इसमें यह भी कहा गया है कि कंपनी की ब्रिटेन सरकार को 10 करोड़ डोज सप्लाई करने की डील है।