विरोध:लघु सचिवालय के बाहर संयुक्त किसान मोर्चा का धरना प्रदर्शन जारीसंयुक्त किसान मोर्चा ने मंगलवार को भी लघु सचिवालय के बाहर किसान आंदोलन के समर्थन में धरना प्रदर्शन जारी रखा। शहर के विभिन्न संस्थाओं से पदाधिकारियों का टैंट पर पहुंचकर किसान आंदोलन के प्रति समर्थन देने का सिलसिला जारी रहा और किसान आंदोलन खत्म होने तक जुड़े रहने का आश्वासन दिया।
मंगलवार को भी भीम आर्मी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष धर्मबीर परवाल ने धरने में पहुंचकर अपना समर्थन दिया और किसानों की मांगे पूरी होने तक साथ देने का आश्वासन दिया। इसी प्रकार से ट्रेड यूनियन के राज्य महासचिव अनिल पंवार ने भी धरने में पहुंच अपना समर्थन दिया। मोर्चा के सदस्य आरएस राठी ने कहा कि इस धरना प्रदर्शन में सामाजिक संगठनों का लगातार समर्थन मिल रहा है।