रहाणे की तारीफ:गावस्कर ने इंडिया कैप्टन की सेंचुरी को महत्वपूर्ण शतकों में से एक बताया;
December 29, 2020
जिंदगी से हारा अफसर:हरियाणा के मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
December 30, 2020

रफ्तार का कहर:पानीपत की दिल्ली पेरलल नहर में गिरी कार निकाली गई,

रफ्तार का कहर:पानीपत की दिल्ली पेरलल नहर में गिरी कार निकाली गई, श्रमिक अभी भी लापतालापता श्रमिक के साले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक पर दर्ज किया केस
जाटल पुल पर दिल्ली पेररल नहर में गिरी कार को पुलिस ने क्रेन की मदद से मंगलवार देर रात बाहर निकाल लिया। गोताखोरों ने नहर में लापता श्रमिक को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन उसका पता नहीं लग सका। नहर में लापता श्रमिक के साले फारुख की शिकायत पर मॉडल टाउन थाना पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। अब फिर से गोताखोर श्रमिक की तलाश में जुटेंगे।

मंगलवार रात को एक कार ने जाटल पुल पर पैदल जा रहे UP के कैराना के सनव्वर व गाजियाबाद के फुरकान को टक्कर मार दी थी। जिसमें फुरकान करीब 10 फीट उछलकर दिल्ली पेरलल नहर में जा गिरा। अनियंत्रित कार भी नहर में समा गई। कार सवार तीन युवक तो बाहर निकल गए, लेकिन फुरकान नहीं मिला। कुछ देर मौके पर रुकने के बाद कार सवार तीनों युवक वहां निकल गए।

साथी श्रमिक सनव्वर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने क्रेन और गोताखोरों की मदद से मंगलवार देर रात कार को बाहर निकाला। कार खाली मिली। जबकि गोताखोर काफी प्रयास के बाद भी फुरकान को नहीं ढूंढ सके। आज फिर से फुरकान की तलाश की जाएगी। इसके लिए नहर के पानी को कम कराया जाएगा। उधर, फुरकान के साले मोहम्मद फारुख ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES