कॉमेडियन पर संकट:राजू श्रीवास्तव और उनके दो सहयोगियों को मिली जान से मारने की धमकी,

कॉमेडियन पर संकट:राजू श्रीवास्तव और उनके दो सहयोगियों को मिली जान से मारने की धमकी, कॉमेडियन ने गृहमंत्री से की सुरक्षा की अपीलकॉमेडियन और उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के प्रमुख राजू श्रीवास्तव को जान से मारने की धमकी मिली है। न सिर्फ राजू बल्कि उनके सलाहकार अजित सक्सेना और पीआरओ गर्वित नारंग को भी धमकी भरे फोन कॉल्स आए हैं। इसके बाद राजू ने गृहमंत्री अमित शाह से इस मामले पर संज्ञान लेने की अपील की है।कमलेश तिवारी जैसा हाल करने की धमकी
बकौल राजू ये पहला मौका नहीं है जब उन्हें इस तरह की धमकी मिली है। करीब 7 साल पहले भी राजू को कराची और दुबई से धमकी भरे कॉल्स आते रहे हैं। उस वक्त भी उन्होंने इन फोन कॉल्स को लेकर महाराष्ट्र पुलिस में FIR की थी। इस बार मिली धमकी के बारे में राजू ने बतायाकि उनसे फोन पर कहा जा रहा है कि उनके बच्‍चों को मार दिया जाएगा और उनका हाल लखनऊ के कमलेश तिवारी जैसा होगाइसलिए मिल रहीं धमकियां
राजू ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वे यूपी के माफिया और अवैध निर्माण करने वालों और भारत के पाकिस्तान के खिलाफ कड़े रुख के बारे में बात कर रहे हैं। यही कारण है कि उनके साथ-साथ उनकी पत्नी और बच्चों को भी धमकी दी गई है। बात अगर राजू के काम की करें तो उन्होंने अपना कॅरियर कॉमेडी शो से किया था। वे कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। साथ ही रियलटी शो बिग बॉस में सीजन 3 में भी पार्टिसिपेंट रह चुके हैं।

राजू का विजन रामोजी से बेस्ट हो यूपी फिल्म सिटी
पिछले महीने उन्हें यूपी में बन रही फिल्म सिटी से जुड़े उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद का प्रमुख नियुक्त किया गया है। तब राजू ने कहा था कि हर राज्‍य को हक है कि वह अपने यहां रोजगार और पर्यटन को बढ़ावा दे। उसी इरादे से ही यूपी में फिल्म सिटी का निर्माण हो रहा है। हमारा मकसद हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी से भी बेहतर जगह तैयार करना है ताकि फिल्‍मकारों को एक ही जगह सारी सुविधाएं मिल जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    काका के अफेयर के किस्से:राजेश खन्ना के अफेयर से परेशान होकर घर छोड़कर चली गई थीं डिंपल,
    December 30, 2020
    बाप-बेटे के रिश्ते में दूरियां:जान ने माना पिता कुमार सानू के साथ है कम्युनिकेशन गैप,
    December 30, 2020