बोइंग-737 मैक्स की वापसी:लगातार दो हादसों के बाद विमान का इस्तेमाल बंद हुआ था
December 30, 2020
कॉमेडियन पर संकट:राजू श्रीवास्तव और उनके दो सहयोगियों को मिली जान से मारने की धमकी,
December 30, 2020

काका के अफेयर के किस्से:राजेश खन्ना के अफेयर से परेशान होकर घर छोड़कर चली गई थीं डिंपल,

काका के अफेयर के किस्से:राजेश खन्ना के अफेयर से परेशान होकर घर छोड़कर चली गई थीं डिंपल, उनके जाते ही टीना मुनीम के साथ लिव इन में रहने लगे थे सुपरस्टार!1966 में डायरेक्टर चेतन आनंद की फिल्म ‘आखिरी खत’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले राजेश खन्ना ने तकरीबन 180 फिल्मों में काम किया था। एक्टिंग के अलावा राजेश खन्ना पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों रहे।

डिंपल कपाड़िया से शादी करने के बावजूद टीना मुनीम के साथ वे रिलेशनशिप में रहे। जब डिंपल घर छोड़कर चली गई थीं तो टीना, राजेश के घर में शिफ्ट हो गई थी। एक इंटरव्यू के दौरान राजेश ने ये तक कहा था कि वे और टीना एक ही टूथब्रश का इस्तेमाल करते हैं।राजेश खन्ना को हिंदी सिनेमा का पहला सुपरस्टार कहा जाता है, जिसके पीछे लड़कियां दीवानी थी। 70 के दशक में एक एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में कदम रखा, जिसका नाम था टीना मुनीम। 1976 में फिल्म ‘देश परदेस’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली टीना का भी दिल राजेश खन्ना पर आ गया था। राजेश ने डिंपल से शादी के करने के बावजूद टीना को अपने करीब आने दिया था।नसे शादी करेंगे। लेकिन राजेश ने कभी भी डिंपल से तलाक की बात नहीं की और ना ही कभी तलाक लिया। हालांकि, दोनों लंबे समय तक अलग-अलग रहे थे।

खत्म हुआ रिश्ता

टीना को लगा कि राजेश उन्हें बहलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने राजेश से दूरी बनाना शुरू कर दी और एक दिन उन्हें छोड़कर चली गई। कहा जाता है कि जब टीना उन्हें छोड़कर जा रही थी तो राजेश उनके सामने गिड़गिड़ाए थे कि वे उन्हें छोड़कर ना जाए। लेकिन टीना ने उनकी कोई बात नहीं सुनी। आखिरकार दोनों का रिश्ता 1987 में खत्म हो गया था।

1973 में की थी डिंपल से शादीराजेश खन्ना ने डिंपल से 1973 में शादी की थी। शादी के डेढ़ साल बाद डिंपल ने बेटी ट्विंकल को दिसंबर 1974 में जन्म दिया। राजेश-डिंपल ने कुछ समय तो अच्छा गुजारा, लेकिन फिर दोनों में तकरार शुरू हो गई। इसी बीच टीना, राजेश की जिंदगी में आ गई। दोनों फिल्मों की आउटडोर शूटिंग में साथ जाने लगे और नजदीकियां बढ़ने लगी। डिंपल भी इन बातों से अंजान नहीं थी। कहा जाता है कि जब डिंपल ने 1984 में राजेश का घर छोड़ा था तो टीना, राजेश के साथ लिव-इन में रहने उनके घर में शिफ्ट हो गई थीं।

लगातार दी 15 सुपरहिट फिल्में

उन्होंने 1969-72 के बीच लगातार 15 सुपरहिट फिल्मों में काम किया। ये फिल्में थी ‘सच्चा झूठा’, ‘इत्त्फाक’, ‘दो रास्ते’, ‘बंधन’, ‘डोली’, ‘सफर’, ‘कटी पतंग’, ‘आराधना’, ‘आन मिलो सजना’, ‘ट्रेन’, ‘आनंद’, ‘दुश्मन’, ‘महबूब की मेंहदी’, ‘खामोशी’, ‘हाथी मेरे साथी’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES