श्रीनगर में एनकाउंटर:सुरक्षाबलों ने 3 आतंकी मार गिराए, 15 घंटे चला एनकाउंटर;
December 30, 2020
वैक्सीन के बारे में खुशखबरी:ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन को मिली मंजूरी,
December 30, 2020

इमरान सरकार पाकिस्तानियों को भटकाने के लिए LoC पर माहौल बिगाड़ सकती है

सेना के कमांडर का दावा:PoK में 250 आतंकी मौजूद; इमरान सरकार पाकिस्तानियों को भटकाने के लिए LoC पर माहौल बिगाड़ सकती हैपाकिस्तान की इमरान सरकार इन दिनों हर मोर्चे पर घिरी हुई है। खराब होती अर्थव्यवस्था, कोरोना की मार और विपक्ष की घेराबंदी ने इमरान की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। भारतीय सेना के एक टॉप कमांडर का कहना है कि पाकिस्तानी सेना इन मसलों से देश का ध्यान हटाने के लिए लाइन ऑफ कंट्रोल पर माहौल बिगाड़ सकती है।

कश्मीर में तैनात सेना की चिनार कॉर्प्स को लीड कर रहे लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने यह दावा किया है। चिनार कॉर्प्स सरहद की हिफाजत के साथ ही घाटी में आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन भी चलाती है।

बीएस राजू ने कहा- रिपोर्ट मिल रही हैं कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में मौजूद लॉन्च पैड पर 200 से 250 आतंकवादी मौजूद हैं। ये घुसपैठ का मौका तलाश रहे हैं। कम ऊंचाई वाले इलाकों से वे इसकी कोशिश कर सकते हैं। सर्दियों में LoC पर तनाव बढ़ने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

खराब मौसम फायदा उठा सकते हैं आतंकी

राजू ने कहा- आतंकी घुसपैठ के लिए खराब मौसम का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे, लेकिन सुरक्षा बल इसके लिए तैयार हैं। हम LoC से कश्मीर में सीधी घुसपैठ के अलावा पीर पंजाल एरिया पर भी नजर बनाए हुए हैं। LoC पर हमारी मजबूत तैनाती है। इसके लिए सर्विलांस डिवाइस की मदद भी ली जा रही है।

मुश्किल में है इमरान सरकार

पाकिस्तान में इस वक्त सियासी संकट चल रहा है। देश की 11 पॉलिटिकल पार्टियों के गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट ने इमरान सरकार को सत्ता से हटाने के लिए अभियान चला रखा है। उन्होंने पाकिस्तानी सेना को भी कठघरे में खड़ा कर दिया है। इस पर इमरान खान का कहना है कि विपक्षी राजनीतिक दलों की भाषा भारत की तरह है। वे सेना पर सवाल उठा रहे हैं। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES