मोहम्मद सिराज ने डेब्यू मैच में 5 विकेट लिए;सात साल बाद ऐसा करने वाले भारतीय गेंदबाज हैं
December 29, 2020
रफ्तार का कहर:पानीपत की दिल्ली पेरलल नहर में गिरी कार निकाली गई,
December 30, 2020

रहाणे की तारीफ:गावस्कर ने इंडिया कैप्टन की सेंचुरी को महत्वपूर्ण शतकों में से एक बताया;

रहाणे की तारीफ:गावस्कर ने इंडिया कैप्टन की सेंचुरी को महत्वपूर्ण शतकों में से एक बताया; रहाणे बोले- लॉ‌र्ड्स में लगाई सेंचुरी बेस्टभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। मैच की पहली पारी में भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शानदार सेंचुरी लगाई थी। पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने रहाणे की सेंचुरी को भारतीय क्रिकेट इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण सेंचुरी में से एक बताया है। वहीं, रहाणे ने कहा है कि इंग्लैंड के लॉ‌र्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर 2014 में खेली गई पारी उनकी बेस्ट है।

टीम इंडिया ने विपक्षी टीम को दिया संदेश
गावस्कर ने कहा, ‘महत्वपूर्ण इसलिए क्योंकि इससे विपक्षी टीम को एक मैसेज मिला कि भारतीय टीम हार मानने वाली नहीं है। पिछले मैच में 36 पर ऑलआउट होने के बावजूद टीम इंडिया में वापसी करने की क्षमता है। इसलिए मुझे लगता है कि यह भारतीय क्रिकेट इतिहास की महत्वपूर्ण सेंचुरी में से एक है।’

लॉ‌र्ड्स में लगाई गई सेंचुरी बेस्ट
वहीं, रहाणे ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि सेंचुरी लगाना हमेशा स्पेशल होता है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि मेरी बेस्ट सेंचुरी इंग्लैंड के खिलाफ लॉ‌र्ड्स में लगाई गई सेंचुरी (103 रन) है। रहाणे ने कहा कि कप्तानी करना इतना आसान नहीं है। उन्होंने कहा, कप्तानी के दौरान आपको अपने गट फीलिंग को बैक करना होता है। हमारे बॉलर्स ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। सारा श्रेय उन्हें जाता है।’

टीम इंडिया मजबूत स्थिति में
भारतीय टीम पहली पारी में 326 रन पर ऑल आउट हुई। भारतीय कप्तान रहाणे ने पहली पारी में शानदार सेंचुरी लगाई। वे 223 बॉल पर 112 रन बनाकर आउट हुए। इसकी बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर 131 रनों की लीड ली। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 133 रन बना लिए थे। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया का भारत पर महज 2 रन की लीड है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES