युवाओं के लिए बुरी खबर:हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने रद्द कर दी 4 भर्तियां; 108 पदों पर मिलनी थी नौकरी, अप्लाई किया है तो भूल जाएंआयोग ने इस संदर्भ में नोटिस भी जारी कर दिया है
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं को बड़ा झटका दिया है। क्योंकि आयोग ने 4 भर्तियां रद्द कर दी हैं। इनके तहत 108 पदों पर भर्ती होनी थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। आयोग ने इस संदर्भ में नोटिस भी जारी कर दिया है। इसके साथ ही इन भर्तियों के लिए आवेदन कर चुके युवाओं के सपने चकनाचूर हो गए।
नवंबर 2019 में 108 पदों के लिए भर्ती रदद विज्ञापित हुई थी। इन पदों को भरने के लिए संबंधित विभागों की तरफ से नवंबर 2020 में स्पष्टीकरण भेजा गया था। जिसे देखते हुए जूनियर ड्राफ्ट्समैन के 76, यूडीसी के 6, स्टेनो टाइपिस्ट के 25 व लेबोरेट्री तकनीशियन के एक पद के लिए निकाली भर्ती निरस्त कर दी गई है।हरियाणा में नए साल में 30 हजार पदों पर होगी बंपर भर्ती
हरियाणा सरकार नए साल में 30 हजार पद भरने की योजना पर काम कर रही है। आयोग के चेयरमैन भारत भूषण भारती ने यह बात कही है। भर्तियों का खाका तैयार हो चुका है। ग्राम सचिव समेत अनेक भर्ती परीक्षाएं होंगी। अब युवाओं को बार-बार आवेदन और फीस भरने की जरूरत भी नहीं होगी। कॉमन एंट्रेस टेस्ट लिया जाएगा। अब भर्ती के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन होगा। जिसमें नाम, पिता का नाम, माता का नाम, उम्र समेत कई जानकारियां देनी होंगी। शैक्षणिक व प्रोफेशनल योग्यता की जानकारी देनी होगी। पंजीकरण करते समय दस्तावेज अपलोड करना जरूरी है। इसके बाद यूजर को यूनिक आईडी नंबर मिल जाएगा। इससे युवाओं को बार-बार फीस नहीं भरनी पड़ेगी।