यात्रीगण कृपया ध्यान दें:नए साल का बड़ा शानदार तोहफा, वैष्णो देवी के लिए रेलवे दौड़ाएगा 5 जोड़ी ट्रेनें; टाइमिंग और शेड्यूल जारीअंबाला रेलवे मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारी हरि मोहन ने यह जानकारी दी
रेलवे ने अपने लाखों यात्रियों को नए साल का बड़ा तोहफा दिया है। रेलवे 30 दिसंबर से वैष्णो देवी के लिए 5 जोड़ी नई ट्रेनें दौड़ाने जा रहा है। इन ट्रेनों का रनिंग टाइम और शेड्यूल जारी कर दिया गया है। अभी ट्रेन नंबर 02919/02920 डॉ. आंबेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-डॉक्टर आंबेडकर नगर और ट्रेन नंबर 02461/02462 नई दिल्ली-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली श्रीशक्ति एक्सप्रेस ही वैष्णो देवी जा रही है। अंबाला रेलवे मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारी हरि मोहन ने यह जानकारी दी।
ये 5 जोड़ी ट्रेनें दौड़ेंगी
ट्रेन नंबर 04672 कटरा-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 30 दिसंबर से चलेगी। ट्रेन सुबह 9:55 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 4:10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04671 बांद्रा टर्मिनस-कटरा एक जनवरी 2021 को चलेगी। ट्रेन बांद्रा से सुबह 11 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 5:40 बजे कटरा पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 04676 कटरा-गांधीधाम 31 दिसंबर से चलेगी। कटरा से ट्रेन सुबह 9:55 बजे चलकर अगले दिन शाम 5:40 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04675 गांधीधाम-कटरा 2 जनवरी 2021 से चलेगी। गांधीधाम से ट्रेन सुबह 9.10 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 5:40 बजे कटरा पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 04678 कटरा-हापा चार जनवरी से चलेगी। ट्रेन कटरा से सुबह 9:55 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 6:30 बजे हापा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04677 हापा- कटरा पांच जनवरी से चलेगी। हापा से ट्रेन सुबह सुबह 8:30 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 5:40 बजे कटरा पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 04680 कटरा-जामनगर तीन जनवरी से चलेगी। कटरा से ट्रेन सुबह 9:55 बजे चलकर अगले दिन शाम 6:45 बजे जामनगर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04679 जामनगर-कटरा छह जनवरी को चलेगी। जामनगर से ट्रेन सुबह 8:15 बजे चलकर अगले दिन शाम 5:40 बजे कटरा पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 04610 कटरा-ऋषिकेश पांच जनवरी को चलेगी। ट्रेन कटरा से शाम 4:30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8:35 पर ऋषिकेश पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04609 ऋषिकेश-कटरा छह जनवरी से चलेगी। ट्रेन ऋषिकेश से शाम 5:20 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह सात बजे कटरा पहुंचेगी।