यात्रीगण कृपया ध्यान दें:नए साल का बड़ा शानदार तोहफा, वैष्णो देवी के लिए रेलवे दौड़ाएगा 5 जोड़ी ट्रेनें
December 29, 2020
पानीपत में 4 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान, अगले तीन दिनों तक शीतलहर के आसार
December 29, 2020

फतेहाबाद में रुपए के लेन-देन पर विवाद:पड़ोसी के दामाद ने ब्याज पर लिए थे 9 लाख रुपए,

फतेहाबाद में रुपए के लेन-देन पर विवाद:पड़ोसी के दामाद ने ब्याज पर लिए थे 9 लाख रुपए, लौटाने से इनकार किया तो धरने पर बैठी विधवा महिलातेहाबाद के मोहल्ला रामदासिया की रहने वाली है लक्ष्मण दास के घर के बाहर बैठी कैलाशो देवी
फौज से रिटायर होने के बाद SPO के रूप में कार्यरत बलविंदर सिंह को रिश्तेदारों से लेकर दिए थे पैसे
हरियाणा के फतेहाबाद में मंगलवार को एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक विधवा महिला अपने पड़ोसी के घर के बाहर धरने पर बैठ गई। नाराजगी की वजह रुपए के लेन-देन को बताया जा रहा है। आरोप है कि महिला से पड़ोसी के दामाद ने एक बड़ी रकम ब्याज पर ली थी। बाद में लौटाने से इनकार कर दिया तो महिला ने पुलिस में शिकायत दी। हालांकि महिला का कहना है कि इस मामले में न तो पुलिस ने कुछ किया और न ही पंचायत में जाने का कोई फायदा हुआ। आखिर उसे अब यही रास्ता ठीक लगा।

मामला फतेहाबाद के मोहल्ला रामदासिया का है। विधवा महिला कैलाशो देवी ने मीडिया को बताया कि कुछ महीने पहले उसके पड़ोसी लक्ष्मण दास का दामाद बलविंदर सिंह उससे 9 लाख रुपए ब्याज पर लेकर गया था। फौज से रिटायर होने के बाद SPO के रूप में कार्यरत बलविंदर सिंह को यह राशि महिला कैलाशो देवी ने अपने जानने वाले लोगों से लेकर बलविंदर सिंह को दी थी। शुरुआत में तो बलविंदर सिंह ब्याज के रुपए थोड़े-थोड़े करके देता रहा, लेकिन बाद में उसने बाकी बची रकम देने से साफ इनकार कर दिया।

कैलाशो देवी की मानें तो इस विवाद को लेकर कई बार पंचायत हुई। पंचायत में बलविंदर सिंह के ससुराल पक्ष ने समझौता करवाया था, लेकिन अब बलविंदर सिंह ने रुपए देने से मना कर दिया है। इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन अभी तक कोई भी समाधान नहीं निकला है। महिला ने कहा कि जब तक उसके पैसे नहीं मिलते हैं, उसका धरना जारी रहेगा। वहीं इस संबंध में दूसरे पक्ष ने कुछ भी कहने से मना कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES