सर्द हवाओं से पाला:पानीपत में 4 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान, अगले तीन दिनों तक शीतलहर के आसारसुबह के समय बादलाें में छिपे रहे सूर्यदेव, दिन साफ रहने का अनुमान
कई दिन तक अच्छी धूप के बाद मंगलवार को फिर सर्द हवाओं ने कड़ाके के सर्दी का अहसास कराया। सुबह के समय 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से शीतलहर चली। सोमवार के मुकाबले मंगलवार को न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की कमी आई। मंगलवार 9 बजे तक अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहेगा। बुधवार को न्यूनतम तापमान में एक डिग्री और गिरावट आने का अनुमान है।
पानीपत में मंगलवार सुबह आसमान में बदाल छाए रहे। सूर्यदेव बादलों में लुका-छिपी करते नजर आए। रविवार रात से दक्षिण-पूर्वी हवाओं के साथ चल रही उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण दिन और रात के तापमान में कमी दर्ज की गई। मंगलवार को सर्द हवाओं की रफ्तार भी 12 से बढ़कर 18 किलोमीटर प्रतिघंटा रही। हल्की धूप और शीत लहरों के कारण अधिक सर्दी का अहसास हुआ।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. मदन खींचड़ ने बताया कि अगले तीन दिनों तक शीत लहरें चलने की उम्मीद है। इससे तापमान में गिरावट के साथ पाला भी पड़ेगा। शीत लहर और पाले के कारण गलन बढ़ेगी। आने वाले दिनों में सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। वातावरण में नमी अधिक होने के कारण फिर से धुंध पड़ने के आसार बन रहे हैं।