बिग बॉस 14:राखी सावंत के मिस्टीरियस हसबैंड रितेश का खुलासा,
December 28, 2020
सीपैक प्रोजेक्ट आगे बढ़ाने के लिए चीन ने इमरान सरकार से 6 अरब डॉलर की एडिश्नल गारंटी मांगी
December 28, 2020

सेट पर लौटे आदित्य नारायण, फोटो पोस्ट कर लिखा- हनीमून के बाद लड़का कुछ ज्यादा ही चमक रहा है,

वेडिंग इफैक्ट:सेट पर लौटे आदित्य नारायण, फोटो पोस्ट कर लिखा- हनीमून के बाद लड़का कुछ ज्यादा ही चमक रहा है, यूजर्स बोले-लुकिंग हॉटआदित्य नारायण इंडियन आइडल 12 के सेट पर लौट आए हैं। वे पत्नी श्वेता अग्रवाल के साथ कश्मीर में हनीमून मनाने गए थे। उन्होंने सेट का एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने इस फोटो के कैप्शन में लिखा कि हनीमून के बाद लड़का कुछ ज्यादा ही चमक रहा है। आज रात 8 बजे इंडियन आइडल देखिए। उन्होंने अपने लुक के लिए पत्नी श्वेता को क्रेडिट भी दिया है।आदित्य और श्वेता करीब एक दशक से रिलेशनशिप में हैं। दोनों ने एक दिसंबर को मुंबई के इस्कॉन मंदिर में शादी की थी। कोरोना की वजह से इसमें करीबी दोस्तों और चुिनंदा फैमिली मेंबर्स को बुलाया गया था।एक फैन ने लिखा- हॉट लग रहे हो
इंडियन आइडल की जज नेहा कक्कड़ ने आदित्य की पोस्ट पर कमेंट किया है। उन्होंने इस लुक पर खुशी जाहिर की और आदित्य से पूछा कि श्वेता के क्या हाल हैं? आदित्य के फैन्स ने भी इस फोटो पर कमेंट किए। फैन आदित्य और श्वेता की जोड़ी को प्यार से श्वेत्या कह रहे हैं। एक ने लिखा- मतलब हनीमून सक्सेसफुल। एक अन्य ने लिखा- आग लग रहे हो। एक ने कहा- आप बहुत हॉट लग रहे हो आदि। एक फैन ने लिखा- बहुत ज्यादा चमक रहे हो नारायण साहब।नेहा को आदित्य ने कहा जलकुकड़ी
सेट पर आदित्य ने नेहा के लिए एक जोक भी कहा। उन्होंने कहा, “वो जिन्हें मैंने अपनी शादी में बुलाया तो था रोटी में लपेटकर शक्कर, पर मेरी खुशी जो अपनी आंखों से देख न पाईं, वो हैं जलकुकड़ी नेहा कक्कड़।’ इस पर नेहा ने आदित्य से पूछा कि जब अक्टूबर में उनकी शादी रोहनप्रीत से हुई थी, तो आदित्य उस शादी में क्यों नहीं आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES