विरोध प्रदर्शन:प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का किसानों ने थालियां बजाकर किया विरोधप्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का रविवार को गांवों में किसानों ने थालियां बजाकर विरोध किया। विरोध का यह आह्वान तीन नए कृषि कानूनों व बिजली संशोधन बिल को वापस लेने की मांग को लेकर देशभर में आंदोलन चला रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने किया था। रविवार को खेड़ी कलां गांव में प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में थालियां बजाकर विरोध करने के बाद एक किसान सभा हुई।
इसमें काफी संख्या में किसान मौजूद थे। किसान संघर्ष समिति नहर पार के संयोजक सतपाल नरवत, अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष नवल सिंह, सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा, किसान संघर्ष समिति के सदस्य रतनलाल राणा, धर्मपाल चहल, पूर्व सरपंच जिले सिंह ,फूलसिंह व सतन सिंह, धर्म बाबू, पंडित प्रताप सिंह, ऋषि पाल जांगड़ा आदि की मौजूदगी में सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव में केन्द्र सरकार की ओर से कृषि कानूनों व बिजली संशोधन बिल को वापस न लेने की हठधर्मिता की कड़ी निंदा की गई। साथ ही किसान आंदोलन का तन-मन-धन से सहयोग एवं समर्थन करने का फैसला लिया गया।