मेलबर्न टेस्ट में बने 2 रिकॉर्ड:स्टार्क सबसे कम गेदों में 250 विकेट लेने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज; टिम पेन ने सबसे कम मैचों में 150 को शिकार बनाएइंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट में चल रही टेस्ट के दूसरे दिन 2 रिकॉर्ड बने। ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन, गेंदबाज मिचेल स्टार्क के नाम रहा।दूसरा रिकॉर्ड- मिचेल स्टार्क ने बनाए। वे ऑस्ट्रेलिया के सबसे कम गेंद में 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। इससे पहले यह रिकॉर्ड मिचेल जॉनसन के नाम था। दूसरे दिन स्टार्क ने भारत के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का विकेट लिया। पंत का कैच विकेट के पीछे टिम पेन ने पकड़ा।