मेलबर्न टेस्ट में बने 2 रिकॉर्ड:स्टार्क सबसे कम गेदों में 250 विकेट लेने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज
December 28, 2020
युवाओं के लिए बुरी खबर:हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने रद्द कर दी 4 भर्तियां;
December 29, 2020

बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का संघर्ष:बुमराह की बाउंसर से वेड का हेलमेट डैमेज;

बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का संघर्ष:बुमराह की बाउंसर से वेड का हेलमेट डैमेज; पंत के स्लेजिंग से वेड को आया गुस्सा, घूरकर देखाभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बाउंसर लगने से मैथ्यू वेड का हेलमेट डैमेज हो गया। वहीं, विकेटकीपर ऋषभ पंत और वेड के बीच मैच में कई बार जुबानी जंग देखने को मिली। इससे वेड इतने गुस्सा गए कि उन्होंने पंत को घूरकर देखा। हालांकि, इसके बावजूद पंत रुके नहीं और कई बार परेशान करते दिखे।

वेड का हेल्मेट डैमेज

दूसरी पारी के 35वें ओवर की चौथी बॉल मैथ्यू वेड के हेलमेट में लगी। यह बाउंसर बुमराह ने की थी। बॉल इतनी तेज थी कि हेलमेट डैमेज हो गया। हालांकि, इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के फीजियो ने उनका कन्कशन टेस्ट लिया। अच्छी बात यह है कि वेड को कोई चोट नहीं आई और वेड इसमें पास हो गए। इसके बाद वेड ने हेल्मेट बदला और खेलना जारी रखा।पंत ने वेड को किया परेशान

वहीं, लंच के बाद दूसरे सत्र में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत और वेड के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिली। ऑस्ट्रेलियाई पारी के 25वें में वेड ने बुमराह की बॉल को डिफेंस किया। इसके बाद पंत विकेट के पीछे से वेड को कुछ बोलते हुए नजर आए। इसपर वेड ने उन्हें घूर के भी देखा।पंत मैच की पहली पारी में भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान करते नजर आए थे। बता दें कि भारतीय टीम सोमवार को 326 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया (पहली पारी-195/10) पर पहली पारी में 131 रन की लीड ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES