राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने की तैयारी:केजी से पीजी तक शिक्षा एक ही जगह पर देंगे: मनोहर लालसीएम मनोहर लाल ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत आने वाले समय में केजी से लेकर पीजी तक की शिक्षा एक ही भवन में उपलब्ध करवाने की योजना है। इसके बाद बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए इधर-उधर दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। सीएम शनिवार को चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय के प्रेमनगर स्थित नवनिर्मित श्रीनिवास रामानुजन शैक्षणिक भवन के ऑनलाइन उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार बेटियों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। प्रदेश सरकार ने शिक्षा के बजट में पिछले वर्षों की अपेक्षा 15% की वृद्धि की है। बेटियों को शिक्षित करने के लिए कई योजनाओं पर काम चल रहा है।
10 किमी के दायरे में बनेंगे बेटियों के लिए कॉलेज
हरियाणा के सीएम ने बेटियों के लिए बड़ी घोषणा की है। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम कर रही है। पहले लड़कियों के लिए 20 किलोमीटर के दायरे में एक कॉलेज बनाने की योजना बनाई थी, जिसे अब 15 किलोमीटर कर दिया गया है। जल्द ही इस सीमा को और कम करके 10 किलोमीटर किया जाएगा ताकि हमारी बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए ज्यादा दूर न जाना पड़े। विद्यार्थियों के लिए सरकारी की ओर से गारंटी पर सस्ते लोन की व्यवस्था की गई है।