खुदकुशी:फरीदाबाद पुलिस पर परिवार को थर्ड डिग्री टॉर्चर देने के आरोप
December 27, 2020
आज और कल बारिश के आसार, फिर 2 दिन शीतलहर चलेगी और पाला जमेगा
December 27, 2020

दिल्ली कूच का 32वां दिन:किसान फिर वार्ता को राजी, शर्त- 29 को कानून रद्द करने पर ही चर्चा हो

दिल्ली कूच का 32वां दिन:किसान फिर वार्ता को राजी, शर्त- 29 को कानून रद्द करने पर ही चर्चा होमन की बात के समय किसान बजाएंगे ताली-थाली, लगातार तीसरे दिन टोल फ्री रखे जाएंगे
30 को बॉर्डर से बॉर्डर तक ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे
नए कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर डटे किसानों ने सरकार का वार्ता प्रस्ताव दो दिन बाद शनिवार को स्वीकार कर लिया। किसानों ने लिखित जवाब भेज कहा कि वे 29 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे वार्ता करेंगे। साथ ही शर्त रखी है कि किसान अपने 4 सूत्रीय एजेंडे पर ही बातचीत करेंगे। कृषि कानूनों को रद्द करने पर चर्चा हो। अब सरकार सोमवार को बातचीत को लेकर कोई फैसला ले सकती है।

दरअसल, 8 दिसंबर की रात किसानों व सरकार में छठे दौर की वार्ता हुई थी। तब से अब 17 दिन बाद फिर किसान वार्ता के लिए तैयार हुए हैं। वहीं, किसानों ने लगातार दूसरे दिन प्रदेश में कई जगह टाेल प्लाजा पर वसूली नहीं होने दी। रविवार को भी टोल फ्री रखे जाएंगे। प्रदर्शन तेज करने की रणनीति के तहत किसान 30 दिसंबर काे दिल्ली के बॉर्डर से बॉर्डर तक ट्रैक्टर रैली निकालने की तैयारी में हैं। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा, ‘समाधान निकालना किसान के हाथ में नहीं है। समाधान सरकार निकालेगी। किसान शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान हारेगा तो सरकार हारेगी और किसान जीतेगा तो सरकार जीतेगी।’

किसानों के नए जत्थे दिल्ली बॉर्डर के लिए निकले

सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियों को बड़ी स्क्रीन पर ‘चार शहजादे’ फिल्म दिखाई गई। इसके तहत पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र के किसानों के कुछ जत्थे दिल्ली की सीमाओं पर पहुंच गए हैं, कुछ रास्ते में हैं। पंजाब से 15 हजार किसानों का दल संगरूर के खनौरी बॉर्डर से रवाना हुआ है। ये 27 दिसंबर को दिल्ली में प्रवेश करेंगे। किसानों ने लोगों को निमंत्रण दिया है कि वे बॉर्डर पर आकर नया साल मनाएं। राजस्थान में शिक्षक संघ ने कई जगह प्रदर्शन किया, दो हजार से अधिक किसान हरियाणा-राजस्थान सीमा पर इकट्ठा हो गए हैं। यूपी के 2,000 से ज्यादा किसाना गाजीपुर बाॅर्डर पहुंच गए हैं। इस कारण दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे शाम तक जाम रहा।

किसानों ने सरकार को दिया अपना एजेंडा

तीन कृषि कानूनों में संशोधन नहीं, इन्हें रद्द करने पर चर्चा हो।
राष्ट्रीय किसान आयोग के सुझाए एमएसपी पर खरीद की कानूनी गारंटी देने की प्रक्रिया और प्रावधान पर चर्चा हो।
एनसीआर व आसपास के क्षेत्रों में हवा की गुणवत्ता के प्रबंधन के लिए आयोग अध्यादेश 2020 में ऐसे संशोधन जिनमें किसानों पर दंड के प्रावधान हैं उन पर चर्चा हो।
किसानों के हितों की रक्षा के लिए ‘विद्युत संशोधन विधेयक 2020’ के मसौदे में जरूरी बदलाव पर चर्चा हो।
आज मन की बात, कल किसान रेल को हरी झंडी

पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को सुबह 11 बजे रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित करेंगे। किसान संगठनों ने इस दौरान ताली-थाली बजाने का ऐलान किया है। 28 दिसंबर को पीएम मोदी 100वीं किसान रेल को हरी झंडी दिखाएंगे।

बॉर्डर पर पंजाब के किसान की मौत

टिकरी बाॅर्डर पर शनिवार सुबह पंजाब के एक और किसान की हार्ट अटैक से माैत हाे गई। 75 वर्षीय किसान अमरीक सिंह पंजाब के गुरुदासपुर के रहने वाले थे। वह 24 नवंबर को बहादुरगढ़ के टिकरी बॉर्डर आए थे। अब तक आंदोलन के दौरान हरियाणा में 24 किसानों की जान जा चुकी है। इनमें 9 मौतें टिकरी बॉर्डर पर हुई हैं।

अकाली के बाद रालोपा भी एनडीए से बाहर हुई

राजस्थान में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) अध्यक्ष और पार्टी के अकेले सांसद हनुमान बेनीवाल ने किसानों के समर्थन में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से नाता तोड़ लिया। उन्होंने कहा कि किसान दिल्ली की कड़ाके की सर्दी में सड़क पर बैठे हैं, लेकिन केंद्र उनकी अनदेखी कर रहा है। इससे पहले अकाली दल ने साथ छोड़ा था। पंजाब में पूर्व भाजपा सांसद हरिंदर सिंह खालसा ने पार्टी छोड़ दी। उधर, दिल्ली कूच कर रहे गुजरात के पूर्व सीएम शंकरसिंह वाघेला हिरासत में लिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES