60 पार,जज्बा बरकरार:बैंक से रिटायर हुए,बेटी का सपना पूरा करने के लिए 64 की उम्र में नीट पास की
December 27, 2020
संसद में किए गए वादों का लेखा-जोखा:6 साल में संसद में मंत्रियों के वादों में 5 गुना की कमी
December 27, 2020

चीन का बायकॉट भूले:कोरोना वैक्सीन के लिए चीनी सिरिंज का इस्तेमाल होगा

चीन का बायकॉट भूले:कोरोना वैक्सीन के लिए चीनी सिरिंज का इस्तेमाल होगा, केंद्र ने गुजरात भेजीं मेड इन चाइना सुइयांकोरोना से सुरक्षा के लिए देश में जनवरी में टीकाकरण शुरू होने वाला है। इसके लिए सिरिंज समेत दूसरा जरूरी सामान राज्यों में भेजा जा रहा है। गुजरात में जो सिरिंज पहुंची हैं, उन्हें भारत सरकार ने स्पेशल ऑर्डर देकर चीन में तैयार कराया है। इनकी पैकिंग पर भारत सरकार का गवर्नमेंट सप्लाई की मुहर लगी है।गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने सौराष्ट्र के जिलों में टीकाकरण के लिए सिरिंज भेजी हैं। महानगर पालिका प्रशासन के पास भी 0.5 एमएल की चीनी सिरिंज ही पहुंचीं। चूंकि इन पर सरकारी नोट लगा है, इसलिए नॉट फॉर सेल की मुहर भी है।

राजकोट के जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मितेश भंडारी ने बताया कि देशभर में बच्चों के टीकाकरण में भी 0.5 एमएल की यही सिरिंज इस्तेमाल होती है। गुजरात में पिछले 7 साल से चीनी सिरिंज से ही टीकाकरण के अभियान चले हैं।

बॉक्स पर भी दर्ज चीन का पता
राजकोट पहुंची सिरिंज की पैकिंग पर इसे बनाने वाली फैक्ट्री का पूरा ब्योरा दर्ज है। इसे WUXI YUSHOU MEDICAL APPLIANCES नाम की कंपनी ने बनाया हैं।

कंपनी का पता 215 Xigang Rd., Dongbeitang 214191 Wuxi/Jiangsu, China है। कंट्री ऑफ ओरिजिन के रूप में CHINA License number 20010207 और खरीदार के रूप में भारतीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES