खाकी वर्दी के डर से की खुदकुशी:फरीदाबाद पुलिस पर परिवार को थर्ड डिग्री टॉर्चर देने के आरोप; डर के मारे गुरुग्राम जाकर युवती ने दे दी जानपीड़ित परिवार किसी मुकदमे में आरोपी है, पत्रकार को भी हिरासत में लेकर टॉर्चर किया
हरियाणा में फरीदाबाद पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं। पुलिस के डर से फरीदाबाद की लड़की ने गुरुग्राम जाकर सुसाइड कर ली है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मृतका के परिवार वालों को थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया था, जिससे परिवार की 22 वर्षीय बेटी डर गई और उसने अपनी जिंदगी खत्म कर ली।
अब परिजनों ने बेटी का शव लेने से इंकार कर दिया है। वे पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सुसाइड गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क इलाके में की गई। परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी पुलिस के डर से खुदकुशी की है और वे आरोपियों को इसके लिए कड़ी से कड़ी सजा दिलाएंगे।
मिल जानकारी के अनुसार, पीड़ित परिवार किसी मुकदमे में आरोपी है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने परिवार को थर्ड डिग्री दी। आरोप है कि साली के सामने जीजा को पुलिस ने नंगा करके बेरहमी से पीटा। यही नहीं खबर करने गए पत्रकार को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया और 12 घंटे थर्ड डिग्री दिया।