आज भी जारी रहेगा अलर्ट:किसान आंदोलन को लेकर पुलिस अलर्ट, पंचगांव से दिल्ली-जयपुर हाइवे का किया गया है ट्रैफिक डायवर्टखेड़कीदौला टोल पर 80 पुलिस कर्मी तैनात
किसानों के आगामी 27 दिसंबर तक एनसीआर में टोल फ्री करने की घोषणा के बाद से ही गुड़गांव पुलिस अलर्ट हो गई है। गत शुक्रवार को रेवाड़ी में जयपुर हाइवे को किसानों द्वारा बंद किए जाने के बाद से पुलिस खेड़कीदौला टोल पर लगा दी गई। शनिवार को भी 80 पुलिस कर्मी खेड़कीदौला टोल पर तैनात रहे और वाहनों की चेकिंग भी जारी रखी गई। लेकिन दिनभर में कोई भी किसान टोल तक नहीं पहुंचा।
वहीं रविवार को भी पुलिस तैनात रहेगी। इसके अलावा दिल्ली-जयपुर हाइवे से भारी वाहनों को पंचगांव से केएमपी पर डायवर्ट कर दिया गया है। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि हाइवे कड़ी निगरानी रखी जा रही है। किसान आंदोलन को शुरू हुए करीब एक महीना हो गया है। तीन दिन पहले किसानों ने 27 दिसंबर तक एनसीआर के टोल प्लाजा पर पहुंचकर टोल फ्री करने की घोषणा की थी।
जिससे गुड़गांव पुलिस तैनात कर दी गई। गुड़गांव में खासकर सिरहौल बार्डर एवं खेड़कीदौला टोल प्लाजा के नजदीक पुलिस सक्रिय दिखाई दी। इसके अलावा जीआरपी थाना पुलिस भी रेलवे स्टेशन व आसपास के इलाकों में दौरा करती रही। इसके अलावा सिरहोल टोल के नजदीक भी 50 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। जो टोल पर पहुंचने वाली गाड़ियों पर नजर रख रहे हैं।
ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को अवेयर किया
गत शुक्रवार को शाहजहांपुर-जयसिंहपुर खेड़ा बार्डर पर दिल्ली-जयपुर हाईवे को किसानों ने पूरी तरह जाम कर दिया था। इसे देखते हुए गुड़गांव में दिल्ली-जयपुर हाईवे के ट्रैफिक को दिल्ली से जयपुर की ओर जाने वाले वाहनों को पचगांव, बिलासपुर एवं कापड़ीवास चौक के नजदीक से डायवर्ट कर दिया गया।
इसको लेकर गुड़गांव की ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को अवेयर कर दिया है। वाहन चालक पचगांव से सीधे जयपुर की तरफ न जाकर केएमपी से सोहना-अलवर रोड पर पहुंच सकते हैं। आगे इस रोड से जयपुर की तरफ वाहन निकल सकते हैं।
इसी तरह बिलासपुर से तावड़ू रोड होते हुए सोहना-अलवर रोड पर भी वाहन जा सकते हैं। इसके अलावा कापड़ीवास चौक से भिवाड़ी राजस्थान की तरफ जा सकते हैं। ट्रैफिक पुलिस के सुझाव का असर शनिवार को दिखाई दिया।
क्या कहते हैं अधिकारी| दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ट्रैफिक का दबाव नहीं बनने दिया जा रहा है। डीसीपी ट्रैफिक डीके भारद्वाज ने बताया कि शनिवार को हाईवे पर कहीं भी किसान नहीं पहुंचे। किसान आंदोलन को देखते हुए पूरी तैयारी की गई है। रविवार को भी पुलिस अलर्ट रहेगी।