विकास की तैयारी:गुर्जर ने कहा -किसानों की आमदनी दोगुनी कैसे हो व उनके घर खुशहाली कैसे आए, इसके लिए प्रधानमंत्री ले रहे हैं फैसलेकेंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि इस देश का किसान आत्मनिर्भर कैसे बने और 2022 तक आमदनी दोगुनी कैसे हो, किसान के घर खुशहाली कैसे आए? इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ष 2014 से किसानों के हित में फैसले ले रहे हैं।
केंद्रीय राज्यमंत्री शुक्रवार को सेक्टर-28 स्थित अपने आवास पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभिभाषण के सीधे प्रसारण कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है और पूरे देश में इसे सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
इस दौरान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना निधि के तहत जिले के 27 हजार किसानों के खातों में लगभग पांच करोड़ 40 लाख रुपए की राशि डाली गई। इस दौरान पांच प्रगतिशील किसानों को सम्मानित भी किया गया। इनमें बादशाहपुर के धर्मपाल त्यागी, फतेहपुर बिल्लौच के यशमोहन सैनी, रिवाजपुर गांव के प्रीतम सिंह, मोहना के श्रीकांत और चीरसी से किसान बबलू यादव शामिल हैं।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, जिला परिषद के चेयरमैन विनोद चौधरी, सीनियर डिप्टी मेयर देवेंदर चौधरी, भाजपा जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष सुखबीर मलरेना, कृषि उपनिदेशक डॉ. अनिल कुमार, उपमंडल कृषि अधिकारी डॉ. दलबीर सिंह आदि मौजूद थे।