फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने एक आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया, दूसरा बदमाश साथी को छुड़ाकर हुआ फरारबैंक खाते से दो लाख रुपए से अधिक की रकम ठगने का मामला
फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने बैंक खाते से दो लाख रुपए से अधिक की रकम ठगने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर दूसरे आरोपी को पकड़ने के लिए बादशाहपुर थाना क्षेत्र में जाल बिछाया था। लेकिन आरोपियों ने पुलिस को चकमा देकर एक पुलिस कर्मी के साथ मारपीट कर दोनों बाइक से फरार हो गए।
ऐसे में फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने बादशाहपुर थाना पुलिस को इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है। हिरासत में लिए गए बदमाश ने साथी को बुलाने के लिए वाट्सऐप पर कॉल की थी। जिससे वह दिल्ली-जयपुर हाइवे पर लोकेशन भेजने के बाद पहुंचा था।
फरीदाबाद साइबर क्राइम थाना पुलिस के एएसआई प्रमोद कुमार ने बादशाहपुर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि सिटी बैंक का कर्मचारी बताकर ठगने वाले गिरोह के एक सदस्य जिसका नाम राहुल है, उसे हिरासत में लिया था।
पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने के बाद बाइक से फरार हो गए दोनों आरोपी
पूछताछ में उसने दूसरे साथी शंकर की भी ठगी के मामले में शामिल होने की बात कही। जिसे गिरफ्तार करने के लिए गुरुवार को साइबर क्राइम पुलिस ने आरोपी राहुल को साथ लेकर बादशाहपुर के नजदीक जाल बिछा दिया। पहले उसे वाटिका चौक पर बुलाने की बात कही। लेकिन उसके बाद में राजीव चौक पर बुलाया, लेकिन शाम करीब 5.15 बजे दिल्ली-जयपुर हाइवे के बादशाहपुर टी-प्वाइंट पर आने पर सहमति बनी।
जहां पुलिस की जिप्सी व पुलिस कर्मी दूर-दूर खड़े हो गए जबकि एक पुलिस कर्मी आरोपी राहुल के कुछ दूर ही तैनात हो गया। इसी बीच दूसरा आरोपी शंकर हेलमेट लगाकर वहां पहुंचा और पहले हेडकांस्टेबल लोकेश के साथ मारपीट करने लगा।
उसने इस दौरान पुलिस कुछ कर पाती, तब तक दोनों आरोपी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार आरोपी एक मोबाइल को भी लेकर फरार हो गए, जो गुरुवार देर रात तक चालू हालत में रहा था। वहीं बादशाहपुर थाना प्रभारी का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सिटी बैंक कार्ड के नाम पर की थी आरोपियों ने ठगी| साइबर क्राइम थाना पुलिस को एक शिकायत सत्येन्द्र भारद्वाज निवासी एसजीएम नगर फरीदाबाद ने ठगी की शिकायत दी थी। जिसमें उसने अपने साथ हुई करीब दो लाख रुपए की ठगी की शिकायत की थी। पहले आरोपियों ने पीड़ित को मोबाइल नंबर पोर्ट कराने और क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए संपर्क किया था।
इसके बाद दस्तावेज दिए जिनमें क्रेडिट कार्ड का फोटो भी ले लिया था। जिसके बाद पीड़ित के खाते से अलग-अलग खरीददारी व निकासी कर ली गई। जिससे उसके खाते से दो लाख 4463 कट गए। यही वजह है कि फरीदाबाद साइबर क्राइम आरोपियों के गिरोह की तलाश में गुड़गांव तक पहुंची थी।