पाकिस्तान के नापाक इरादे:जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया- इस साल पाकिस्तान का सीजफायर वॉयलेशन 60% तक बढ़ा, पर घुसपैठ में कमी आईडीजीपी ने कहा- 2018 की तुलना में 2019 में सीज फायर उल्लंघन की घटनाओं में 70% की वृद्धि हुई थी
‘पाकिस्तान और उसकी एजेंसी का मकसद सीजफायर वॉयलेशन की आड़ में इस तरफ और आतंकी भेज सकें’जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल पाकिस्तानी की ओर सीजफायर में 50-60% का इजाफा हुआ है। सिंह ने कहा कि 2018 की तुलना में 2019 में सीजफायर वॉयलेशन की घटनाओं में 70% की वृद्धि हुई थी। पाकिस्तान और उसकी एजेंसी का मकसद रहता है कि सीजफायर वॉयलेशन की आड़ में इस तरफ और आतंकी भेज सकें।
डीजीपी ने कहा कि बॉर्डर की ग्रिड पहले से ज्यादा मजबूत हुई है। इससे पहले के मुकाबले घुसपैठ बहुत कम हुई है। इलाके में आतंकियों की संख्या कम हो गई है। हमारे पुलिस अफसर ने अनंतनाग में अपनी जान गंवा दी, लेकिन हम लगातार आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे।
कुछ दिन पहले जैश के 2 आतंकी मारे गए थे
इससे पहले 13 जुलाई को डीजीपी ने बताया था कि अनंतनाग में मुठभेड़ में जैश के दो आतंकवादियों को मार गिराया गया था। इनमें से एक स्थानीय, जबकि दूसरा पाकिस्तानी था। उनके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया था।