जिला स्तरीय कार्यक्रम:राव इंद्रजीत ने कहा -सुशासन की 90 प्रतिशत सफलता अधिकारियों पर निर्भरजिला स्तरीय कार्यक्रम स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद भवन में किया आयोजित
महामना मदन मोहन मालवीय तथा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस शुक्रवार को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद भवन में रखा गया था जिसमें केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह मुख्य अतिथि थे।
इस अवसर पर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि सुशासन का 10 प्रतशित भाग ही राजनेता या राजनीतिक दल पर निर्भर करता है और सुशासन की 90 फीसदी सफलता अधिकारियों पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि चाहे कितना बड़ा राजनेता हो या राजनीतिक दल हो, जब तक सिविल सर्वेंट्स का योगदान नहीं होगा, तब तक वह नेता या पार्टी आम जनता को सुशासन देने में सफल नहीं हो सकती।
उन्होंने कहा कि गुड़गांव में प्रदेश में सबसे बेहतरीन सुशासन की जरूरत है क्योंकि गुड़गांव प्रदेश का 70 फीसदी राजस्व देता है और सुशासन में कमी होने से आर्थिक व्यवस्था चरमरा जाती है। उन्होंने कहा कि हमें यह समझने की जरूरत है कि गुड़गांव की तुलना दिल्ली और नोएडा से होती है।
दिल्ली में पर्यावरण में प्रदूषण ज्यादा होने के कारण अब लोग रहने के लिए दिल्ली और नोएडा की अपेक्षा गुड़गांव में रहना पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि गुड़गांव में नियुक्त अधिकारी गण सुशासन दिवस के अवसर पर अपनी कार्यशैली का आत्म विश्लेषण करें।
यह हमारा सौभाग्य है कि हमें प्रदेश के सबसे समृद्ध शहर में रहने और काम करने का अवसर मिला है। अधिकारीगण अच्छा काम करेंगे तो गुड़गांव हरियाणा ही नहीं देश का सबसे समृद्ध शहर बन सकता है। हम ऐसा काम करें कि जब हम आप यहां ना रहें तब भी लोग हमारे काम को याद करें।
इससे पहले, सीएम विंडो के नोडल अधिकारी पूर्व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अनिल राव ने कहा कि हम जनता के लिए हैं और जो जनता की अपेक्षाएं हैं, उन पर हमें खरा उतरना है। हम राजा नहीं, सेवक हैं और सेवक वाला ही रवैया रखें।