ग्रामीणों की आपत्तियां सुनने के साथ अब 31 गांवों को नगर निगम में शामिल करने की तैयारी
December 25, 2020
कांग्रेस को बड़ा झटका:हरियाणा में नगर निगम चुनाव से पहले बड़ा सियासी बदलाव,
December 25, 2020

नए साल की नई बात:सर्विस रूल्स व स्ट्रक्चर बदलेगा, कई पदाें को खत्म कर नए बनेंगे,

नए साल की नई बात:सर्विस रूल्स व स्ट्रक्चर बदलेगा, कई पदाें को खत्म कर नए बनेंगे, प्लानिंग के लिए 10 आईएएस की टीम लगाईसरकारी विभागों में बड़े बदलाव की तैयारी कर रही राज्य सरकारनए साल में सरकारी महकमों में भी नयापन देखने को मिलेगा। सिर्फ सर्विस रूल्स ही नहीं, बल्कि स्ट्रक्चर भी बदला हुआ दिख सकता है। इसको लेकर राज्य सरकार की ओर से कवायद शुरू कर दी गई है, जिसके तहत 10 सीनियर आईएएस की टीम भी बनाई है। इन सभी को 39 विभागों की जिम्मेदारी सौंप कर बंटवारा भी कर दिया है। इन सभी विभागों के प्रशासनिक सचिव पहले स्ट्रक्चर और रूल्स की रिपोर्ट तैयार करेंगे। यह रिपोर्ट 31 जनवरी तक सौंपनी होगी। उसके बाद आगे की योजना तैयार होगी।

जॉइंट और एडिशनल डायरेक्टर के पद किए जा सकते हैं खत्म
पिछले 54 साल में सिस्टम में काफी बदल गया है। कंप्यूटर व नई- नई तकनीकों का इस्तेमाल हो रहा है। अब कई नए पद बनाए जा सकते हैं तो कई ऐसे हैं, जिनकी जरूरत नहीं है, उन्हें खत्म भी किया जा सकता है। कई विभागों में जॉइंट, एडिशनल डायरेक्टर के पद हैं, जिनकी जरूरत न होने पर खत्म किए जा सकते हैं। अब सभी प्रशासनिक सचिवों को निर्देश दिए गए कि वे अपने-अपने विभाग का खाका तैयार करें।

इन महकमों के बदले जाएंगे सर्विस रूल्स और स्ट्रक्चर
सिंचाई, पब्लिक हेल्थ, पीडब्ल्यूडी, ट्रांसपोर्ट, सामान्य प्रशासन, लोकल ऑडिट, कृषि, पशुपालन, मछली पालन, बागवानी, न्यू रिन्यूएबल, कोंसोलीडेशन, पंचायत, फूड सप्लाई, लैंड रिकॉर्ड, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, सचिवालय स्थापना, पर्यटन, लेबर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, खेल एवं युवा समेत 39 विभाग शामिल हैं।

इन पॉइंट्स के साथ तैयार की जा रही पूरी रिपोर्ट

पदों में कम-ज्यादा किया जा सकता है।
एक जैसी योजना पर काम करने वाले विभागों को एक कर दिया जाएगा।
कई विभागों में ऐसे पद हैं, जिनकी अब जरूरत नहीं है। जबकि कुछ नए पद बनाए जाने की आवश्यकता है। इसलिए नए पद बनने के साथ कुछ समाप्त हो सकते हैं।
जरूरत के अनुसार आउटसोर्सिंग से लेकर नियमित पदों की संख्या में भी बदलाव होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES