किसान आंदोलन का 30वां दिन:आंदोलनकारियों ने तेज किया विरोध; हरियाणा में 3 दिन टोल किए जाएंगे फ्री, अनाज मंडियां भी रहेंगी बंदकृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को एक महीना हो गया है
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को एक महीना हो गया है। लेकिन, मांगें पूरी नहीं होते देख किसानों ने विरोध तेज कर दिया है। पहली कड़ी में किसाना हरियाणा में 25, 26 व 27 दिसंबर को टोल फ्री करेंगे। इसके लिए किसान पहले पानीपत में डाहर टोल प्लाजा पर पहुंचेंगे। टोल सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक फ्री रहेंगे।
संयुक्त किसान मोर्चा व दिल्ली धरने पर बैठे किसान जत्थेबंदियों के आह्वान पर यह कदम उठाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, 27 दिसंबर को जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात करेंगे, वहीं किसान अपने मन की भड़ास ढोल, नगाड़े, ताली व थाली बजाकर निकालेंगे।