कोरोना संकट:राज्य में ब्रिटेन से 1 माह में लौटे 2 हजार लोग, 7 दिन पहले तक आए आइसोलेट होंगे
December 25, 2020
वेबसाइट की ऑपनिंग:घर तक दवाइयां पहुचाने के लिए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत व सांसद धर्मबीर
December 25, 2020

आक्रोश में अन्नदाता:काले झंडे लेकर राज्य मंत्री अनूप धानक के आवास काे घेरा,

आक्रोश में अन्नदाता:काले झंडे लेकर राज्य मंत्री अनूप धानक के आवास काे घेरा, बैरिकेड भी उखाड़ेमंत्री के न मिलने से लौटे किसान बोले- जब वे आएंगे, तब करेंगे विरोध
भारतीय किसान मजदूर समन्वयक संघर्ष समिति के आह्वान पर गुरुवार को किसानों ने कृषि कानूनों के विरोध में राज्य मंत्री अनूप धानक से इस्तीफे की मांग की। इस दौरान उनके आवास का घेराव किया। किसानों ने मंत्री के आवास की सुरक्षा के लिए लगाए बैरिकेड्स काे उखाड़ दिया। किसानों ने मंत्री आवास के सामने करीब एक घंटे तक प्रदर्शन किया।

हालांकि राज्य मंत्री आवास पर नहीं थे, लेकिन किसान उन्हें मौके पर बुलाने की मांग करते रहे। किसान नेताओं ने बताया कि उन्हें उकलाना में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला आने की सूचना मिली थी, जिस पर किसान नगर की पुरानी अनाज मंडी में एकजुट हो गए। उनके नहीं आने की सूचना के बाद किसानों ने राज्यमंत्री अनूप धानक के आवास को घेरने की योजना बनाई। इस दौरान किसानों को पूर्व विधायक नरेश सेलवाल, किसान नेता सुरेन्द्र नैन लितानी, दयानन्द, सतीश, दयानंद, मियां सिंह समेत कई किसान नेताओं ने कहा कि सरकार मांग पर संज्ञान नहीं लेती है तो खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

2 बजे किसानों का जत्था काली पट्टियां बांधकर व हाथों में काले झंडे लेकर नारेबाजी करते हुए मंत्री के आवास की ओर रवाना हुआ। किसानों ने मंत्री आवास के सामने नारेबाजी शुरू कर दी व रोड पर बैठ गए। किसानों ने बैरिकेड्स उखाड़ने शुरू कर दिए। कुछ युवा बैरिकेड को घसीट कर ले गए। किसानों ने कहा कि राज्य मंत्री जब भी उकलाना पहुंचेंगे तो किसानों की ओर से उनका पूरा विरोध किया जाएगा। 25 से 3 दिन टोल फ्री कराए जाएंगे।

जेजेपी के विधायक बबली के दफ्तर का घेराव किया

संयुक्त किसान मोर्चा ने जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली के कार्यालय का घेराव किया। हालांकि विधायक खुद कार्यालय में नहीं थे। प्रदर्शनकारियों ने करीब 1 घंटे तक कार्यालय के बाहर सड़क पर धरना दिया। वहीं, विधायक से इस्तीफा देते हुए समर्थन वापस लेने की मांग की है। गांवों में प्रवेश न करने दें, भाजपा या जजपा के किसी भी विधायक, मंत्री या बड़े नेता को गांवों में प्रवेश न करने दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES