MX TAKA TAK से न केवल मुझे नयी पहचान मिली है बल्कि फेम हाउस में मुझे बहुत कुछ सीखने को भी मिला- इन्फ़्लुएन्सर विशाल कालराडिजिटल कंटेंट क्रिएटर आधुनिक समय में नए स्टार बन कर उभर रहे हैं जो हमारी डिजिटल जर्नी में हमारा मनोरंजन करते आ रहे हैं । ऐसे में MX Exclusive Series MX TakaTak फेम हाउस सीजन 1 एक ऐसे रियलिटी शो के रूप में उभर कर सामने आ रहा है जहाँ आपको रिलेटेबल कंटेंट के साथ फेम को पाने के लिए कंटेंट क्रिएटर के बीच का घमासान भी देखने को मिलेगा। इस शो में देश भर से 18 इन्फ्लुएंसर 7 दिनों तक एक ही छत के नीचे एक साथ दिखाई देंगे।
गोवा में होस्ट की गई इस डिजिटल पहल में विभिन्न शहरों के इन्फ्लुएंसर्स को बुलाया गया। उन्हीं में से फेम पाने वाले विशाल कालरा से जानते हैं उनके फेम हाउस सीजन 1 के एक्सपीरियंस के बारे में कि कैसे MX TakaTak के माध्यम से उन्हें फेम मिला और उनकी मेहनत इस प्लेटफॉर्म के जरिये रंग लायी-
आपका टैलेंट एक्टिंग और मॉडलिंग में है सोशल मीडिया पर इसे प्रोमोट करने का आईडिया कैसे आया? फेम हाउस से पहले आपकी जर्नी कैसी थी?
एक्टिंग में मुझे 4 साल हो गये हैं लेकिन मैं पहले सोशल मीडिया पर उतना एक्टिव नहीं था. लेकिन पिछले कुछ सालों में सोशल मीडिया पर लोगों की ग्रोथ को देख कर मुझे लगा कि मुझे भी सोशल मीडिया पर आना चाहिए. उसके बाद मैंने अपनी फैशन विडियो बनाने की शुरुआत की जिसमें मैं अपनी एक्टिंग और स्किल्स दिखा सकूँ . और मैं चाहता था कि मैं अपनी आवाज़ में विडियो बनाऊ क्यूंकि एक्टर होने के नाते मैं ये चाहता था कि मैं अपनी आवाज़ से लोगों का मनोरंजन कर सकूँ न कि किसी और कि आवाज़ पर लिप्सिंग कर के . इसमें मुझे लोगों का प्यार तो मिला लेकिन उतना नहीं मिला जितना मुझे उम्मीद थी. मेरे साउंड पर लोग अपनी विडियो बना कर मुझसे ज्यादा लाइक ले रहे थे क्योंकि बाकियों के पास उस टाइम बहुत ज्यादा फॉलोअर्स थे. लेकिन taka tak में आ कर मुझे नया मुकाम मिला.
फेम हाउस में पार्टिसिपेट करने का आपका अनुभव कैसा रहा?
मेरे शूट और फेम हाउस कि डेट्स क्लैस होने कि वजह से मैं यहाँ आने वाला नहीं था
लेकिन शूट से 2 दिन पहले मेरे पास फ़ोन आता है कि शूट की डेट्स कोरोना के चलते आगे के लिए बढ़ जाती हैं इसलिए मैं यहाँ फेम हाउस में गया और जीत भी गया. यहाँ 7 दिनों का अनुभव मेरे लिए बहुत ही मजेदार रहा. पहले मुझे लगता था कि मेरे द्वारा बनाये गए कंटेंट को पहचान नहीं मिल पा रही है लेकिन फेम हाउस में कई सारे क्रिएटर्स की प्रोफाइल में मैं और मेरी वीडियोज दिखी. इसकी वजह से मेरी वीडियोज को हाईक मिली.
फेम हाउस के बाद आपके फॉलोअर्स के नंबर में कितनी बढ़त हुई?
फेम हाउस के बाद मेरे फॉलोअर्स दुगने हो गये हैं और MX TakaTak पर मेरे लगभग 8 लाख से ज्यादा हो गए हैं. लेकिन यहाँ बात केवल फॉलोअर्स की नहीं है बल्कि लोगों के प्यार की है जो मुझे इस प्लेटफार्म के माध्यम से मिला जो मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. मुझसे ज्यादा अनुभव वाले क्रिएटर्स ने भी मेरे काम की बहुत सराहना की. ये सब बातें और लोगों का प्यार मेरे लिए हर चीज़ से बड़ा है क्योंकि फेम हाउस के बाद मुझे कई लोगों के मैसेज आ रहा हैं जो मेरे काम की बहुत तारीफ कर रहे हैं. इसलिए अब मुझे लगता है अगर मैं फेम हाउस में नहीं आता तो ये मेरी सबसे बड़ी भूल होती.
MX TakaTak की पहल के बारे में आप क्या कहना चाहोगे? जिसने आपको स्टार बना दिया.
MX TakaTak का बेस्ट पार्ट ये है कि वो पोटेंशियल क्रिएटर्स को आगे ला रहा है छोटा हो या बड़ा इन्फ्लुएंसर इस प्लेटफॉर्म के लिए केवल कंटेंट मायने रखता है. जब मुझे कॉल आया था तो मुझे लगा कि यहाँ मुझसे पहले के और अनुभवी कई क्रिएटर मौजूद है लेकिन फिर भी मैंने इसे पॉजिटिव मौके की तरह लिया और मैं बाकी क्रिएटर्स को भी ये कहना चाहूंगा कि ये प्लेटफॉर्म सबसे अच्छा है. अपना कंटेंट बनाने वाले लोगों के लिए MX TakaTak एक बेहतरीन जगह है
इस शो के बाद किसी ब्रांड ने आपको अप्प्रोच किया ?
फिलहाल मुझे बहुत मैसेज आ रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि जल्दी कि कुछ नया और बड़ा आयेगा. कुछ जगह बात भी चल रही है लेकिन अभी मैं इसे डिसक्लोज नहीं कर सकता.
फेम हाउस में जा कर आपको कुछ नया सीखने को मिला क्या?
फेम हाउस में मैंने थोड़ा थोड़ा डांस करना सिख लिया है और बाकी क्रिएटर्स को देख कर मैंने अपनी भी 2-4 डांस विडियो बनाई. हर किसी से कुछ न कुछ सीखने को मिला. किसी से स्टंट तो किसी से डांस सीखने को मिला. 18 लोगों के साथ रहकर कई चींजे सीखने और सिखाने को मिली.
फेम हाउस खत्म होने के बाद कोई स्पेशल मूमेंट हुआ जो आप बताना चाहते हो?
हाँ बहुत सारी स्पेशल चीज़ हुई, मैं एक बार डिनर करने गया तो मेरे जाते ही वहां लोग मुझे पहचाने लगे और फेम हाउस की बात करने लगे और मेरे साथ फोटोज क्लिक करने लगे. इसके साथ ही मुझे सोशल मीडिया पर भी बहुत सारा प्यार मिल रहा है जो मैंने कभी सोचा नहीं था. इसके साथ ही रास्ते में फेम हाउस और अपने बैनर्स देख कर बहुत अच्छा लगता है.
किस चीज़ को लेकर आप फेम हाउस को याद करोगे? कोई ऐसी यादगार चीज है ?
निशा, आशिका, आयुष से दोस्ती है जो बहुत यादगार है हमारा वहां ग्रुप बन गया था हम सब साथ में वीडियोज बनाते थे. सब अलग- अलग रहते हैं तो सबको मिस कर रहे हैं इसके बाद हम सब बाते करते हैं कि वापस फेम हाउस में आना है वहां से बहुत सारी अच्छी यादें हैं जो हम कभी नहीं भूल सकते.
फेम हाउस की सबसे अच्छी चीज़ कौन सी लगी आपको ?
सबसे अच्छी चीज़ ये थी कि फेम हाउस में सब क्रिएटर्स एक जैसे थे, सबकी को एक तरह से ट्रीट किया जा रहा था जो कि आपको हर जगह नहीं मिलता. सबको एक तरह से देखा जा रहा था चाहे कोई टास्क हो या वोटिंग सबको समान रूप से ही तरह ट्रीट किया जा रहा था . फेम हाउस की पहल बहुत ही यूनिक और अच्छी है जो मुझे अभी तक कहीं भी देखने को नहीं मिली.