2020 की तस्वीरें, न भूले हैं-न भूलेंगे:सितंबर से दिसंबर तक बहुत बदल गई दुनिया, ट्रम्प ने मास्क उतारा और बाइडेन ने उन्हें राष्ट्रपति की कुर्सी से2020 के आखिरी चार महीनों के दौरान दुनिया में काफी बदलाव नजर आए। सितंबर से दिसंबर के बीच कोरोना वैक्सीन की आस जगने लगी तो दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प चुनाव हार गए। अपने बेतुके अंदाज के चर्चित ट्रम्प ने चुनाव प्रचार के दौरान पहले खुद को कोरोना पॉजिटिव घोषित किया फिर कुछ दिन बाद भरी सभा में अपना मास्क उतार फेंका। उधर, नवंबर में हुए चुनाव में जो बाइडेन ने उन्हें राष्ट्रपति की कुर्सी से उतरने को मजबूर कर दिया। भारतीय मूल की कमला हैरिस अमेरिकी उपराष्ट्रपति की कुर्सी पर पहुंचने वाली पहली महिला बनीं, वह भी अश्वेत। उधर, आग लगने से ग्रीस में हजारों सीरियाई प्रवासी बेघर हो गए।